Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mangal Gochar 2023: मीन राशि वालों को विदेश की सैर करा सकता है मंगल का गोचर, जानें संपूर्ण राशिफल
मीन राशि - ( Pisces Horoscope in Hindi)-मंगल 9वें व दूसरेहाउस के लार्ड होकर 5वें में विराजित है. नीच के मंगल की 7वें दृष्टि 11वें भाव पर रहेगी, इस समय वृद्धि और लाभ के पर्याप्त अवसर मिलेंगे. सकारात्मकता की भावना भी प्रबल होगी. मंगल और शुक्र का साथ 5वें हाउस पर हैं, ऐसे में नये रिश्तों, नए विचार और नए साथी आपको आपके प्रयासों में सफलता की ओर ले जा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंगल 11वें भाव में 7वें दृष्टि से शक्ति देगा, इस दौरान आप कुछ मजबूत कार्य योजनाएं बनाने में सक्षम होंगे, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा साथ ही आपका करियर और जीवन स्तर ऊपर उठेगा. हालांकि अभी आपको जल्दबाजी से बचने की जरूरत है, क्योंकि यहां मंगल नीच का है, इस कारण गलती हो सकती है और इसके लिए आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है.
स्वास्थ्य में भी गिरावट देखने को मिल सकती है, इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.अपने कम्फर्टजोन से बाहर निकलने और कुछ हासिल करने का यह एक अच्छा समय है. 9वें भाव का लोर्ड मंगल 5वें हाउस से अपनी 7वें दृष्टि से सफलता के भाव 11वें भाव को सक्रिय कर रहे हैं, ऐसे में जो कानूनी काम लंबे वक्त से अटके हुए थे, उनके पूरे होने का समय आ गया है.
जो छात्र कॉम्पिटिशन की तैयारी में लगे हैं, उनको कामयाबी मिल सकती है. 5वें हाउस से मंगल की 8जी दृष्टि का लाभ उठाने के लिए पढ़ाई के लिए विदेश जाने की योजना आगे बढ़ाई जा सकती है.
उपाय - कार्तिकेय स्तोत्र का पाठ एवं पूजा, वाल्मीकि रामायण के सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और हनुमानजी के प्रतिदिन दर्शन, पूजन कर दीपदान, लक्ष्मी स्तोत्र, गणपति स्तोत्र, महागायत्री उपासना आदि में से जो भी संभव हो वह करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -