Mangal Gochar 2023: धनु राशि वालों को मंगल को गोचर दे सकता है ये परेशानी, यहां पढ़े राशिफल
धनु राशि (Sagittarius Horoscope in Hindi)- मंगल 12वें व 5वें हाउस के लार्ड होकर 8वें में विराजित है.12वें हाउस का लोर्ड 8वें हाउस से तीसरे हाउस पर 8वें दृष्टि दे रहा है, अत: वाहनों का प्रयोग करते समय स्पीड का ध्यान रखें, इस समय दुर्घटना होने के योग हैं. नीच का मंगल 8वें हाउस पर रहेगा, ऐसे में ससुराल पक्ष से रिश्तों को मधुर बनाए रखने के लिए आपको इस समय खास प्रयास करने होंगे. ससुराल से रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App8वें भाव में मंगल नीच के होकर, शुक्र के साथ होने की वजह से वैवाहिक जीवन में भी स्नेह की कमी और विवाद हो सकते हैं. बातों को तूल देने से बचना होगा. 5वें हाउस के लोर्ड मंगल-शुक्र के साथ 8वें भाव पर हैं, ऐसे में लव लाइफ में रुकावट, स्नेह की कमी और गलतफहमियां अधिक रहने के योग है.
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान आपको इस समय में रखना होगा. दूसरेहाउस पर नीच के मंगल का 7वें दृष्टि के प्रभाव से पैतृक संपत्ति के विवादित विषय एक बार फिर से इस समय में सिर उठा सकते हैं. दूसरेहाउस, वाणी हाउस पर नीचस्थ मंगल का देख रहें है, इसके फलस्वरुप आपकी बातों को समझने वालों की कमी रहेगी, इससे आप निराश न हों.
छोटे भाई बहनों से रिस्ते तनाव पूर्ण हो सकते है, कोई नई मित्रता भी समाप्त हो सकती है. मंगल की 8वें दृष्टि आपके तीसरे हाउस पर हैं, इस समय में.
उपाय - गेहूं, गुड़, मूंगा, मसूर, तांबा, सोना, लाल वस्त्र, केशर-कस्तूरी, लाल पुष्प, लाल चंदन, लाल रंग का बैल, घी, पीले रंग की गाय, मीठा भोजन आदि लाल वस्तुओं का दान मंगलवार मध्यान्ह में करें. दिन में मंगल यंत्र का पूजन करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -