Mangal Gochar 2023: वृश्चिक राशि का स्वामी कल बदल रहा है राशि, मंगल गोचर का जानें राशिफल
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope in Hindi)- मंगल पहले व छठे हाउस के लार्ड होकर 9वें में विराजित है .9वें हाउस लम्बी दूरी की यात्रा का हाउस हैं, जिस पर शुक्र-मंगल, जिसमें मंगल नीचस्थ हो, ऐसे में लम्बी दूरी की यात्राओं पर जाने के योग बन रहे हैं, इन यात्राओं में आराम की कमी हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवम भाव पर कर्क का मंगल होने की वजह से आपके और आपके पिता पर क्रोध करने के योग बन रहे हैं, ऐसे में आपके पिता से संबंध खराब हो सकते हैं. मंगल की चौथे दृष्टि 12वें हाउस के प्रभाव से आप व्ययों पर कांट्रोल करने की भरसक कोशिश आपकी ओर से रहेगी.
नीच का मंगल नवम भाव, जो पिता का भाव है, पिता के स्वास्थ्य में कमी का कारण बन सकता है, इस समय में पिता का खास ध्यान आपको रखना होगा. छठे भाव का लोर्ड मंगल 7वें दृष्टि तीसरे हाउस पर हैं, अत: नौकरी पेशा व्यक्ति नौकरी में बदलाव की कोशिशें करेंगे, और कोशिशों में सफल रहने के योग है.
इस समय में मंगल की 8वें दृष्टि चौथे हाउस पर रहेगी, माध्यमिक स्तर के छात्रों का खेल में अधिक मन होगा, पढ़ाई की अपेक्षा. छठे हाउस पर केतु की दृष्टि, मंगल छठे भाव का लोर्ड है, ऐसे में आप विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. सप्तमेश शुक्र नीच के मंगल के साथ 9वें हाउस में है इसलिए लाइफ पार्टनर के साथ अपने रिश्तों को मधुर बनाए रखने के लिए, आपको लाइफ पार्टनर को समय देना होगा.
उपाय-मंगलवार को लाल वस्त्र पहनें. शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से 21 या 45 मंगलवार तक अथवा पूरे वर्ष मंगलवार को व्रत करें. गुड़ एवं चने का हलवा भोग लगाने व प्रसाद बांटने के काम में लाएं और सायंकाल को वही प्रसाद ग्रहण करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -