Mangal Gochar 2023: वृष राशि वालों के बनते काम बिगड़ सकते हैं, मंगल गोचर से समझें राशिफल
वृषभ राशि (Tauras Horoscope in Hindi) - मंगल 7वें व 12वें हाउस के लार्ड होकर तीसरे हाउस में विराजित है.नीच के मंगल का गोचर साहस और पराक्रम भाव पर होगा, ऐसे में जोश में होश खोने की स्थिति बन सकती है, आपको इससे बचना होगा. क्रोध, आवेश और व्यर्थ के विषयों को तूल देने से बचेंगे तो नीच का मंगल भी अमंगल नहीं कर पाएगा. क्रोध इस समय का सबसे बड़ा दुश्मन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुत बड़े बड़े लक्ष्य या संकल्प न बनाए, वरना हासिल करना कठिन हो जाएगा. अपनी शक्तियों का गलत कैल्कुलेशन आपके लिए समस्याएं खड़ी कर सकता है. तीसरे हाउस पर नीच के मंगल को शुक्र का साथ मिल रहा है, इसलिए यात्राओं में ओवर स्पिडिंग न हो, इसका ख्याल रखे. यात्राओं में सावधानी आपको चोट से बचाएगी.
प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए नीच के मंगल की चौथी दृष्टि सफलता के रूप में सहयोग कर सकती है. बशर्ते कि मनोबल को न गिरने दें. मंगल यहां छठे हाउस के लोर्ड शुक्र के साथ कुछ समय रहेंगे, स्वास्थ्य का ध्यान रखने का समय है.
मंगल भाग्य भाव पर 7वें दृष्टि रखेंगे, भाग्यवादी बनने से बचना होगा, क्योंकि नीच का मंगल काम को भाग्य सहारे पूरा करने की टेन्डेंसी देगा. इसका ध्यान रखें. मंगल की 8वें दृष्टि कैरियर हाउस पर रहेगी, नीच का मंगल शोर्ट टेम्पर्ड बनाकर, बनते काम को बिगाड़ सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखना, लाभकारी रहेगा.
उपाय- मंगलवार कर दिन सुबह स्नान कर लाल रंग के वस्त्र धारण करें. इस दिन हनुमान जी की पूजा करें. हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं. मंगलवार का व्रत करें. बड़े भाई के साथ रहें तथा दूध, गुड़ और चावल का मंदिर में दान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -