Mangal Gochar 2025: वक्री मंगल करेंगे मिथुन राशि में गोचर, चमकाएंगे इन राशियों का भाग्य
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि जब कोई ग्रह वक्री अवस्था में होता है तो वह अधिक शक्तिशाली और प्रभावशाली हो जाता है. ग्रहों की स्थिति अनुकूल होने पर वक्री अवस्था में भी ग्रह से शुभ फल मिलते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि मंगल 7 दिसंबर 2024 को वक्री हुए थे और 24 फरवरी 2025 को मार्गी होंगे. 21 जनवरी 2025 को ऊर्जा, उत्साह के कारक मंगल ग्रह वक्री अवस्था में बुध की राशि मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में वक्री अवस्था में रहकर मंगल कई राशियों का भाग्योदय करेंगे.
मेष (Aries Horoscope): मंगल का गोचर आपकी राशि के तीसरे भाव में होगा, जोकि व्यापार आदि के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा. साथ ही मंगल वाहन, अग्नि, रक्षा और खेल क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ पहुंचाएंगे. इस दौरान अगर आप पूरी ऊर्जा और मेहनत के साथ काम करेंगे, तो इसका सकारात्मक परिणाम जरूर मिलेगा.
वृषभ (Taurus Horoscope): मंगल वक्री अवस्था में गोचर कर आपकी राशि के दूसरे भाव में आएंगे जोकि का धन भाव होता है. इससे आपको आर्थिक लाभ होगा. इस समय धन आगमन के योग बनेंगे आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी और नौकरी-व्यापार में लाभ होगा. हालांकि वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी.
तुला (Libra Horoscope): मंगल का गोचर आपकी राशि के नवम भाव में होने वाला है. ऐसे में मंगल की कृपा से तुला राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और किए गए प्रयास फलीभूत होंगे. नौकरी-व्यापारी से जुड़े लोगों के लिए भी मंगल फलदायी साबित होंगे.
कुंभ (Aquarius Horoscope): मंगल का गोचर कुंभ राशि के पंचम भाव में होगा. मंगल की वक्री अवस्था आपकी लव लाइफ के लिए सकारात्मक साबित होगी. इस समय प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और वैवाहिक जीवन के लिए भी समय अच्छा रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -