Mangal Gochar 2023: कर्क राशि में प्रवेश करेंगे मंगल , इन 7 राशियों पर भारी अगला एक महीना
मंगल देव की कृपा से व्यक्ति हर काम को पूरी क्षमता करता है. मंगल का राशि परिवर्तन हर राशि पर असर डालता है. मंगल कर्क राशि में 10 मई की दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर गोचर करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिष शास्त्र में मंगल का यह गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मंगल को आक्रामक ग्रह माना जाता है. कर्क में मंगल का यह गोचर कुछ राशियों के लिए बहुत अशुभ रहने वाला है. जानते हैं कि मंगल के इस गोचर से किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
मेष राशि- मंगल का गोचर मेष राशि वालों के व्यक्तित्व और भावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इस दौरान आपका मन अशांत हो रहेगा. जीवनसाथी को लेकर चिंतित रहेंगे. माता जी के साथ भी आपके संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ विवाद की स्थिति आ सकती है. वरिष्ठों से बातचीत में सावधानी रखें. इस गोचर के दौरान आपकी नौकरी पर भी खतरा आ सकता है. इसलिए आपको विशेष सावधान रहने की जरूरत है.
मिथुन राशि- मंगल के इस गोचर से आपकी राशि में दौरान दरिद्र योग का निर्माण होगा. यह गोचर आपके लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है. इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. आप बचत करने में भी असफल हो सकते हैं. व्यापार से जुड़े लोगों को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में हानि भी हो सकती है. वही नौकरीपेशा लोगों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. प्रमोशन में रुकावट आ सकती है. आपके वैवाहिक जीवन में भी तनाव बढ़ सकता है.
कर्क राशि- मंगल का ये गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है. कर्क राशि वालों को इस गोचर की वजह से करियर से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत में भी कुछ गिरावट आ सकती है. इस दौरान आपको अपनी वाणी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. शब्दों के चयन में सावधानी बरतनी होगी. पार्टनर के साथ भी आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित हो सकता है. अगर किसी रिलेशनशिप में हैं तो इस दौरान थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता होगी.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ाने वाला हो सकता है. पार्टनर के साथ आपकी नोक-झोंक हो सकती है जिसकी वजह से आपके रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों को नुकसान झेलना पड़ सकता है. व्यापार से जुड़े लोगों को भी परेशानी महसूस हो सकती है. पिताजी के साथ संबंधों में कुछ तनाव बढ़ सकता है. इस गोचर के प्रभाव से आपकी माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है जिसे लेकर आप चिंतित हो सकते हैं.
तुला राशि- इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में किसी तरह के टकराव बचना चाहिए. बेवजह किसी से लड़ाई-झगड़ा करने की आदत से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाना आवश्यक होगा. दोनों ही क्षेत्रों में वाद-विवाद की स्थिति आ सकती है. ऑफिस में कुछ गलतियों के चलते बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. आप मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं. नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है.
वृश्चिक राशि- नौकरी कर रहे लोगों के लिए मंगल का गोचर विशेष रूप से मुश्किल भरा साबित हो सकता है. अगर आप नौकरी बदलने का विचार बना रहे हैं तो इसे आगे के लिए टाल दें क्योंकि इस दौरान नई जगह पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो यह अवधि आपके लिए सही नहीं है. इस अवधि में आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल करने की जरूरत होगी नहीं तो दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत होगी.
मीन राशि- मीन राशि वालों के लिए मंगल दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं और यह पांचवें भाव में नीच के हो जाएंगे. इस दौरान आप स्वभाव में चिड़चिड़े हो सकते हैं और आपका क्रोध बढ़ सकता है. बच्चों के पिता से संबंध खराब हो सकते हैं. साथ ही, आपका रिश्ता भी प्रभावित हो सकता है और इस वजह से ब्रेकअप या अलगाव की स्थिति पैदा हो सकती है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी परिस्थिति में अपने गुस्से पर काबू रखें वरना यह आपके रिश्ते को तोड़ कर रख सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -