Mangal Shani Yuti: मंगल शनि की युति से बना कष्टकारी षडाष्टक योग, इन 3 राशियों को भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम
ज्योतिष शास्त्र में योग और ग्रहों की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. कुछ संयोग और योग व्यक्ति को लाभ कराते हैं तो कुछ के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं. इनमें से एक है षडाष्टक योग. ज्योतिष शास्त्र इस योग को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंगल अभी कर्क राशि में वहीं शनि अपनी राशि कुंभ में पहले से ही हैं. मंगल-शनि की मौजूदा स्थिति से षडाष्टक योग बन रहा है. इसे बेहद अशुभ योग माना गया है. मंगल 30 जून तक कर्क राशि में मौजूद होंगे और ऐसे में इस योग का प्रभाव 30 जून तक रहेगा. इस योग के प्रभाव से 3 राशियों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. जानते हैं इसके बारे में.
कर्क राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि वालों के लिए शनि और मंगल ग्रह की युति अशुभ है. शनि-मंगल की युति से बना षडाष्टक योग कर्क राशि के जातकों के लिए अनुकूल नहीं रहेगा. इस दौरान आपको वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए और किसी भी तरह का नया काम शुरू करने से बचना चाहिए.
कर्क राशि वालों पर मंगल ग्रह का प्रभाव अधिक रहेगा. इसकी वजह से अनावश्यक भागदौड़ बनी रहेगी. आपके काम की अधिकता रहेगी. जीवन में कई सारे उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान कर्क राशि वालों को अनेक तरह की असफलताएं प्राप्त हो सकती हैं.
सिंह राशि- शनि और मंगल की युति सिंह राशि वालों के लिए हानिकारक सिद्ध होने वाली है. इस दौरान जातकों को कई तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको वाद-विवाद करने से बचना चाहिए. अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें.
सिंह राशि के लोगों को जमीन- जायदाद से संबंधित फैसला बहुत सतर्कता के साथ लेना चाहिए वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस दौरान वाहन चलाने में सावधानी बरतें. आपके सेहत पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए.
धनु राशि- वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों की राशि धनु है उनके लिए षडाष्टक योग किसी भी तरह से शुभ नहीं होने वाला है. धनु राशि के जातकों को इस दौरान धन हानि के योग बन रहे हैं. आपके अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं.
धनु राशि के लोगों की कार्यस्थल पर मानसिक अशांति बनी रहेगी. कोई भी नई योजना बहुत सोच विचार कर करें वरना आपको नुकसान के योग बन रहे हैं. कुल मिलाकर इस दौरान आपको हर काम में सावधानी बरतनी पड़ेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -