एक्सप्लोरर
Mangal Gochar 2023: सेनापति मंगल जल्द करेंगे सिंह राशि में गोचर, जानें तुला से मीन राशि का राशिफल
Mangal Gochar 2023: मंगल का सिंह राशि में 1 जुलाई को गोचर होने जा रहा है. इससे पहले मंगल कर्क राशि में विराजमान थे. मंगल 18 अगस्त 2023 तक इसी राशि में रहेंगे.मंगल गोचर पर तुला- मीन राशि तक का राशिफल.
![Mangal Gochar 2023: मंगल का सिंह राशि में 1 जुलाई को गोचर होने जा रहा है. इससे पहले मंगल कर्क राशि में विराजमान थे. मंगल 18 अगस्त 2023 तक इसी राशि में रहेंगे.मंगल गोचर पर तुला- मीन राशि तक का राशिफल.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/36a333da016fd05ed828f88f14688c841688114896221660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंगल गोचर 2023 राशिफल तुला-मीन
1/6
![तुला राशि (Libra)- मंगल दूसरे व 7वें हाउस के स्वामी होकर 11 वें हाउस में विराजित है. कार्यक्षेत्र में आपको कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती है. अपनी माता के स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रहने की आवश्यकता भी होगी. बिजनेस में रुका हुआ पैसा नहीं मिलने की संभावना है. जीवनसाथी से प्रेम और तालमेब बढ़ेगा. भयभीत होकर नहीं, साक्षी भाव से स्थितियों का आकलन करना चाहिए. कुछ नया सीखने का प्रयास स्टूडेंट्स को अद्भुत अहसास कराएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/d4ec63b5f01f08ac2793b2c6524f53be34a6f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला राशि (Libra)- मंगल दूसरे व 7वें हाउस के स्वामी होकर 11 वें हाउस में विराजित है. कार्यक्षेत्र में आपको कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती है. अपनी माता के स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रहने की आवश्यकता भी होगी. बिजनेस में रुका हुआ पैसा नहीं मिलने की संभावना है. जीवनसाथी से प्रेम और तालमेब बढ़ेगा. भयभीत होकर नहीं, साक्षी भाव से स्थितियों का आकलन करना चाहिए. कुछ नया सीखने का प्रयास स्टूडेंट्स को अद्भुत अहसास कराएगा.
2/6
![वृश्चिक राशि (Scorpio)- मंगल आपकी राशि वछठे हाउस के स्वामी होकर 10वें हाउस में विराजित है. पिता से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं और उनकी सेहत में गिरावट भी देखी जा सकती है. कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी और कुछ लोग जॉब में परिवर्तन भी कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को पढ़ाई के प्रति सकारात्मक रुख अपनाने की जरूरत है. अगर पढ़ाई में आपका मन नहीं लग पा रहा है तो योग ध्यान का सहारा लें आपको फायदा मिलेगा. जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझने की कोशिश करेगा. बिजनेस में नई योजनाएं बनने के योग हैं. अचानक कोई बड़ा सौदा भी हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/427870a5ae192600bffd751d650877cc68746.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृश्चिक राशि (Scorpio)- मंगल आपकी राशि वछठे हाउस के स्वामी होकर 10वें हाउस में विराजित है. पिता से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं और उनकी सेहत में गिरावट भी देखी जा सकती है. कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी और कुछ लोग जॉब में परिवर्तन भी कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को पढ़ाई के प्रति सकारात्मक रुख अपनाने की जरूरत है. अगर पढ़ाई में आपका मन नहीं लग पा रहा है तो योग ध्यान का सहारा लें आपको फायदा मिलेगा. जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझने की कोशिश करेगा. बिजनेस में नई योजनाएं बनने के योग हैं. अचानक कोई बड़ा सौदा भी हो सकता है.
3/6
![धनु राशि (Sagittarius)- मंगल 5वें व 12वें हाउस के स्वामी होकर 9वें हाउस में विराजित है. वैवाहिक जीवन में तकरार की स्थिति बन सकती है. अगर आप वाहन चलाते हैं तो नियमों का उल्लंघन न करें. बिजनेस में नई प्लानिंग पर काम हो पाएगा जिससे महत्वपूर्ण परियोजना में आपको सफलता मिलेगी. वर्कप्लेस पर आपके कामकाज समय पर पूरे हो पाएंगे और काम में मन लगेगा. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर अपने-अपने क्षेत्र में फोकस नहीं बना पाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/e685c222cca3406022f294eafe239dda41c8c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनु राशि (Sagittarius)- मंगल 5वें व 12वें हाउस के स्वामी होकर 9वें हाउस में विराजित है. वैवाहिक जीवन में तकरार की स्थिति बन सकती है. अगर आप वाहन चलाते हैं तो नियमों का उल्लंघन न करें. बिजनेस में नई प्लानिंग पर काम हो पाएगा जिससे महत्वपूर्ण परियोजना में आपको सफलता मिलेगी. वर्कप्लेस पर आपके कामकाज समय पर पूरे हो पाएंगे और काम में मन लगेगा. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर अपने-अपने क्षेत्र में फोकस नहीं बना पाएंगे.
4/6
![मकर राशि (Capricorn)- मंगल चौथे व 11 वें हाउस के स्वामी होकर 8वें हाउस में विराजित है. जीवनसाथी के साथ तकरार न हो इसलिए जितना हो सके ठंडे दिमाग से उनके साथ बात करें. कार्यक्षेत्र में भी बहुत अच्छा नहीं रहेगा आपको कड़ी मेहनत के बाद ही अच्छे परिणाम मिलेंगे. स्टूडेंट्स को यार दोस्तों से थोड़ा दूर रहना चाहिए नहीं तो आपकी पढ़ाई पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. बिजनेस में आ रही आपकी कुछ परेशानियां खत्म हो सकती है. जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. पूरा परिवार आपके आस पास होगा. संतान की बुद्धिमता से मन शांत होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/4b16c877e2322f3617a5440b8ea3d5ce70b9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मकर राशि (Capricorn)- मंगल चौथे व 11 वें हाउस के स्वामी होकर 8वें हाउस में विराजित है. जीवनसाथी के साथ तकरार न हो इसलिए जितना हो सके ठंडे दिमाग से उनके साथ बात करें. कार्यक्षेत्र में भी बहुत अच्छा नहीं रहेगा आपको कड़ी मेहनत के बाद ही अच्छे परिणाम मिलेंगे. स्टूडेंट्स को यार दोस्तों से थोड़ा दूर रहना चाहिए नहीं तो आपकी पढ़ाई पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. बिजनेस में आ रही आपकी कुछ परेशानियां खत्म हो सकती है. जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. पूरा परिवार आपके आस पास होगा. संतान की बुद्धिमता से मन शांत होगा.
5/6
![कुंभ राशि (Aquarius)- मंगल तीसरे व 10वें हाउस के स्वामी होकर 7वें हाउस में विराजित है. कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन सामान्य रहेगा हालांकि अपने विरोधियों पर आप हावी रहेंगे. पारिवारिक जीवन जैसा चल रहा है वैसा चलता रहेगा लेकिन वैवाहिक जीवन में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है. स्टूडेंट्स को उन दोस्तों से दूर रहने की जरूरत है जो आपका समय बर्बाद करते हैं. गलत संगति में रहने से अच्छा है आप अकेले वक्त बिताएं. बिजनेस में नई प्लानिंग बनाने का मानस बना सकते हैं, लेकिन सावधनी बरते आपकी परेषानियां बढ़ेगी. आपके संतान को स्वास्थ्य को लेकर समस्याए हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/398044cda1abd3d59d1485b2d409605dc3ca6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ राशि (Aquarius)- मंगल तीसरे व 10वें हाउस के स्वामी होकर 7वें हाउस में विराजित है. कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन सामान्य रहेगा हालांकि अपने विरोधियों पर आप हावी रहेंगे. पारिवारिक जीवन जैसा चल रहा है वैसा चलता रहेगा लेकिन वैवाहिक जीवन में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है. स्टूडेंट्स को उन दोस्तों से दूर रहने की जरूरत है जो आपका समय बर्बाद करते हैं. गलत संगति में रहने से अच्छा है आप अकेले वक्त बिताएं. बिजनेस में नई प्लानिंग बनाने का मानस बना सकते हैं, लेकिन सावधनी बरते आपकी परेषानियां बढ़ेगी. आपके संतान को स्वास्थ्य को लेकर समस्याए हो सकती है.
6/6
![मीन राशि (Pisces)- मंगल दूसरे व 9वें हाउस के स्वामी होकर छठे हाउस में विराजित है. आपके बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं इसलिए उनका ख्याल रखें. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा, आपकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है. स्टूडेंट्स के लिए यह समय थोड़ा कठिन होगा, पढ़ाई से आपका ध्यान बार-बार भटकेगा. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी, आपके जीवनसाथी को अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है. व्यवसायी लोगों के सामान्य से अधिक लाभ कमाने की संभावना है. साझेदारों के बीच समझ बढ़ेगी. उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें व गेहूं एवं मसूर की दाल के सात-सात दानें तथा लाल पत्थर के टुकड़े पर सिंदूर लगाकर तीनों वस्तुओं को लाल रुमाल में लपेट कर बहते पानी में बहा दे इससे मंगल से सम्बधित समस्या दूर होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/09545f53da1fe9dcb586c82450a2340697898.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीन राशि (Pisces)- मंगल दूसरे व 9वें हाउस के स्वामी होकर छठे हाउस में विराजित है. आपके बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं इसलिए उनका ख्याल रखें. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा, आपकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है. स्टूडेंट्स के लिए यह समय थोड़ा कठिन होगा, पढ़ाई से आपका ध्यान बार-बार भटकेगा. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी, आपके जीवनसाथी को अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है. व्यवसायी लोगों के सामान्य से अधिक लाभ कमाने की संभावना है. साझेदारों के बीच समझ बढ़ेगी. उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें व गेहूं एवं मसूर की दाल के सात-सात दानें तथा लाल पत्थर के टुकड़े पर सिंदूर लगाकर तीनों वस्तुओं को लाल रुमाल में लपेट कर बहते पानी में बहा दे इससे मंगल से सम्बधित समस्या दूर होगी.
Published at : 01 Jul 2023 07:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)