एक्सप्लोरर
Budh Gochar 2023: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि पर ग्रहों के राजा बुध का गोचर क्या असर डालेगा, जानें राशिफल
Budh Gochar 2023: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह आज 8 जुलाई शनिवार के दिन मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर करेंगे. इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि पर इसका असर.
![Budh Gochar 2023: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह आज 8 जुलाई शनिवार के दिन मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर करेंगे. इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि पर इसका असर.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/5f7d47770c92c28a93f4a88595714e391688793367028660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बुध गोचर जुलाई 2023
1/6
![मेष राशि (Aries)- बुध तीसरे व छठे हाउस के स्वामी होकर चौथे हाउस में विराजित है. आपके हार्डवर्क और डेडिकेशन की वजह से आपका बिजनेस आपको आपकी सोच से ज्यादा मुनाफा देगा, अगर आपने कोई इन्वेस्टमेंट किया है तो आपको अच्छा रिटर्न देगा. जॉब में आपकी लीडरशिप क्वालिटी में निखार आएगा जिससे आप अपने बॉस की नज़रों में ऑलराउडर के तौर पर आगे आएंगे. आप अपने फैमेली मेंबर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएँगे. स्टूडेंट्स और लर्नर अपने फील्ड में उम्मीद से बेहतर परफाॅर्म करेंगे. अपनी हेल्थ का ध्यान रखें, डेली वर्कआउट और पौष्टिक डाइट का ध्यान रखें. बिजनेस डिल के लिए किसी प्रकार की यात्रा संभव है, ट्रेवलिंग के दौरान कोरोना गाइडलान का पालन करते हुए ट्रेवल करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/da34645ce543f93baa10b73e03b591bf4a0ec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेष राशि (Aries)- बुध तीसरे व छठे हाउस के स्वामी होकर चौथे हाउस में विराजित है. आपके हार्डवर्क और डेडिकेशन की वजह से आपका बिजनेस आपको आपकी सोच से ज्यादा मुनाफा देगा, अगर आपने कोई इन्वेस्टमेंट किया है तो आपको अच्छा रिटर्न देगा. जॉब में आपकी लीडरशिप क्वालिटी में निखार आएगा जिससे आप अपने बॉस की नज़रों में ऑलराउडर के तौर पर आगे आएंगे. आप अपने फैमेली मेंबर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएँगे. स्टूडेंट्स और लर्नर अपने फील्ड में उम्मीद से बेहतर परफाॅर्म करेंगे. अपनी हेल्थ का ध्यान रखें, डेली वर्कआउट और पौष्टिक डाइट का ध्यान रखें. बिजनेस डिल के लिए किसी प्रकार की यात्रा संभव है, ट्रेवलिंग के दौरान कोरोना गाइडलान का पालन करते हुए ट्रेवल करें.
2/6
![वृषभ राशि (Tauras)- बुध दूसरे व 5वें हाउस के स्वामी होकर तीसरे हाउस में विराजित है. बिजनेस में फाईनेंस मैनेजमेंट सही नहीं होने के कारण आपकों परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आप बिजनेस के फाईनेंस मैनेजमेंट पर ध्यान दें. लव लाईफ में हो सकता है कि आप समस्याओं से घिरे रहें लेकिन आपका बॉड इन समस्याओं से पार पाकर रिश्ते में नई दौर की शुरुआत होगी. स्टूडेंट्स अपने स्मार्ट एप्रोच को लेकर अपने मेंटर के साथ किसी बड़े प्रोजक्ट पर काम कर पाएंगे. सेल्फ हीलिंग के तरीके जैसे मेडिटेशन आपकी मानसिक सेहत को बनाए रखने में आपकी सहायता करेगा. ट्रेवलिंग के दौरान कुछ समस्या आ सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/8db39b1632d0f66be48613a5a76042483e187.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृषभ राशि (Tauras)- बुध दूसरे व 5वें हाउस के स्वामी होकर तीसरे हाउस में विराजित है. बिजनेस में फाईनेंस मैनेजमेंट सही नहीं होने के कारण आपकों परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आप बिजनेस के फाईनेंस मैनेजमेंट पर ध्यान दें. लव लाईफ में हो सकता है कि आप समस्याओं से घिरे रहें लेकिन आपका बॉड इन समस्याओं से पार पाकर रिश्ते में नई दौर की शुरुआत होगी. स्टूडेंट्स अपने स्मार्ट एप्रोच को लेकर अपने मेंटर के साथ किसी बड़े प्रोजक्ट पर काम कर पाएंगे. सेल्फ हीलिंग के तरीके जैसे मेडिटेशन आपकी मानसिक सेहत को बनाए रखने में आपकी सहायता करेगा. ट्रेवलिंग के दौरान कुछ समस्या आ सकती है.
3/6
![मिथुन राशि (Gemini)- बुध आपकी राशि व चौथे हाउस के स्वामी होकर दूसरे हाउस में विराजित है.खर्चे बढ़ने की वजह से आपको कैश फ्लो पर काम करना पड़ सकता हैं. वर्कस्पेस पर यह समय आपके लिए लाइफ चेंजिंग वाला हो सकता है. बस जरूरत हैं, तो सही समय और सही स्टेप की. स्ट्रेस फ्री रहने के लिए अपनी दिक्कतें अपनी फैमेली या पार्टनर से जरूर शेयर करें. स्मार्ट स्टडी के लिए स्टूडेंट्स बढ़िया परफॉरमेंस दे पाएंगे. आपको काम से सिलसिले में ट्रैवल करना पड़ सकता है.आपको हेल्थ रिलेटेड दिक्कत ना हो उसके लिये अपनी लाइफस्टाइल में योगा और मेडिटेशन जोड़े.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/0243934de20806059fbcc3902a051ecc1deda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन राशि (Gemini)- बुध आपकी राशि व चौथे हाउस के स्वामी होकर दूसरे हाउस में विराजित है.खर्चे बढ़ने की वजह से आपको कैश फ्लो पर काम करना पड़ सकता हैं. वर्कस्पेस पर यह समय आपके लिए लाइफ चेंजिंग वाला हो सकता है. बस जरूरत हैं, तो सही समय और सही स्टेप की. स्ट्रेस फ्री रहने के लिए अपनी दिक्कतें अपनी फैमेली या पार्टनर से जरूर शेयर करें. स्मार्ट स्टडी के लिए स्टूडेंट्स बढ़िया परफॉरमेंस दे पाएंगे. आपको काम से सिलसिले में ट्रैवल करना पड़ सकता है.आपको हेल्थ रिलेटेड दिक्कत ना हो उसके लिये अपनी लाइफस्टाइल में योगा और मेडिटेशन जोड़े.
4/6
![कर्क राशि (Cancer)- बुध तीसरे व 12वें हाउस के स्वामी होकर आपकी राशि में विराजित है. बिजनेस आउटसोर्सिंग एण्ड कन्सल्टिंग से जुड़े बिजनेसमैन के लिये यह टाइम अच्छा रहेगा. वर्कप्लेस पर आपका मन लगेगा जिससे आपको फायदा होगा.आप अपनी फैमिली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे, जिससे पारिवार में हो रही अनबन दूर होगी.स्टूडेंट्स आपने सपने को हासिल कर पाएंगे. आप फिजिकली और मेंटली फीट रहेंगे.ट्रैवलिंग के दौरान किसी से भी सोच समझकर बात करे वरना कुछ नुकसान हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/7de1b55a220976ac068d50e3c1f2856068486.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्क राशि (Cancer)- बुध तीसरे व 12वें हाउस के स्वामी होकर आपकी राशि में विराजित है. बिजनेस आउटसोर्सिंग एण्ड कन्सल्टिंग से जुड़े बिजनेसमैन के लिये यह टाइम अच्छा रहेगा. वर्कप्लेस पर आपका मन लगेगा जिससे आपको फायदा होगा.आप अपनी फैमिली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे, जिससे पारिवार में हो रही अनबन दूर होगी.स्टूडेंट्स आपने सपने को हासिल कर पाएंगे. आप फिजिकली और मेंटली फीट रहेंगे.ट्रैवलिंग के दौरान किसी से भी सोच समझकर बात करे वरना कुछ नुकसान हो सकता है.
5/6
![सिंह राशि (Leo)- बुध दूसरे व 11वें हाउस के स्वामी होकर 12वें हाउस में विराजित है. आप इंटरप्रेन्योर है, आर्गेनाइजर है, क्रिएटर है या कुछ और आप डेफिनेटली बहुत अच्छी ग्रोथ देखेंगे, फाइनेंशियल भी ये टाइम आपके कम्पलीट फेवर में हैं. जॉब और प्रोफेशनल लाइफ में आपको ग्रेट रिजल्ट मिलेंगे. प्रमोशन के साथ-साथ आपकी सैलरी में भी इजाफा होगा.पर्सनल रिलेशनशिप में आपके दिक्कतें आ सकती हैं. स्टूडेट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर अपनी पर्सनलीटि डेवलेप पर ध्यान दें भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.आप हेल्दी-वेल्थी फील करेंगे. अगर आपको कोई डिजीज है तो इस समय ट्रैवलिंग ना करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/458f80581581837778f215311ca681b46a3a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंह राशि (Leo)- बुध दूसरे व 11वें हाउस के स्वामी होकर 12वें हाउस में विराजित है. आप इंटरप्रेन्योर है, आर्गेनाइजर है, क्रिएटर है या कुछ और आप डेफिनेटली बहुत अच्छी ग्रोथ देखेंगे, फाइनेंशियल भी ये टाइम आपके कम्पलीट फेवर में हैं. जॉब और प्रोफेशनल लाइफ में आपको ग्रेट रिजल्ट मिलेंगे. प्रमोशन के साथ-साथ आपकी सैलरी में भी इजाफा होगा.पर्सनल रिलेशनशिप में आपके दिक्कतें आ सकती हैं. स्टूडेट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर अपनी पर्सनलीटि डेवलेप पर ध्यान दें भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.आप हेल्दी-वेल्थी फील करेंगे. अगर आपको कोई डिजीज है तो इस समय ट्रैवलिंग ना करें.
6/6
![कन्या राशि (Virgo)- बुध आपकी राशि में 10वें हाउस के स्वामी होकर 11वें हाउस में विराजित है. आपके स्टार्टअप आइडिया या बिजनेस, चाहे वो किसी भी फील्ड का हो उसे नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिलेगी. जॉब में आपकी परफॉर्मेंस से आपके बॉस खुश होंगे. लव लाइफ और मैरिड लाइफ में पार्टनर को प्रॉफेशनली ग्रोथ मिलेगी. स्टूडेंट्स मोटिवेषनल बुक्स और कम्यूनिकेषन स्किल पर ध्यान दें. जिससे आपकी ग्रोथ अच्छी होगी. हेल्थ को लेकर मेडिटेशन और योगा से आप अपने लाइफ को और अच्छे से जी पाएंगे और मेंटली सट्रॉग फील करेंगे. आप नए ट्रैवेल प्लान बना सकते है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/c07bcf3abe371b22c84275d994ef16c181a24.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कन्या राशि (Virgo)- बुध आपकी राशि में 10वें हाउस के स्वामी होकर 11वें हाउस में विराजित है. आपके स्टार्टअप आइडिया या बिजनेस, चाहे वो किसी भी फील्ड का हो उसे नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिलेगी. जॉब में आपकी परफॉर्मेंस से आपके बॉस खुश होंगे. लव लाइफ और मैरिड लाइफ में पार्टनर को प्रॉफेशनली ग्रोथ मिलेगी. स्टूडेंट्स मोटिवेषनल बुक्स और कम्यूनिकेषन स्किल पर ध्यान दें. जिससे आपकी ग्रोथ अच्छी होगी. हेल्थ को लेकर मेडिटेशन और योगा से आप अपने लाइफ को और अच्छे से जी पाएंगे और मेंटली सट्रॉग फील करेंगे. आप नए ट्रैवेल प्लान बना सकते है.
Published at : 08 Jul 2023 11:37 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)