Budh Gochar 2023: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि पर ग्रहों के राजा बुध का गोचर क्या असर डालेगा, जानें राशिफल
मेष राशि (Aries)- बुध तीसरे व छठे हाउस के स्वामी होकर 5वें हाउस में विराजित रहेंगे. मैनेजमेंट गुरू बुध के गोचर से आपके बिजनेस के लिए समय अनुकूल है. आपकी माइंड स्टेबिलिटी में सुधार होगा. आपकी वाणी का ध्यान रखें वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पेट दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृषभ राशि (Taurus)- बुध दूसरे व 5वे हाउस के स्वामी होकर चौथे हाउस में विराजित रहेंगे. बैकिंग, फाइनेंस, प्रोफेसर, टीचिंग से जुडे लोगों के लिए जल्द ही जॉब में इन्क्रीमेंट एण्ड एक्सपेंशन संभव है. आपकी कम्युनिकेशन स्किल में सुधार होगा.फैमेली सपोर्ट की कमी नजर आएगी, लेकिन समय पर या समय रहते उठाए गए कदम कुछ राहत प्रदान करेंगे. माइंड स्ट्रेस से रिलेटेड कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)- बुध आपकी राशि व चौथे हाउस के स्वामी होकर तीसरे हाउस में विराजित रहेंगे. बिजनेस मैनेजमेंट, कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रोवाइडर बिजनेस के लिए न्यू ट्रेडिंग और इनकम इन्वेस्टर के अवसर प्रदान होंगे. आपकी बौद्धिक क्षमता में सुधार होगा. जो आपकी पर्सनालिटी को और ग्रूम करेगी. आपके द्वारा की गई रिसर्च अब रिजल्ट देगी व आपको रिसर्च सेंटर से कॉल भी आ सकता है. नाखून और बाल कमजोर होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपका ऑनेस्टी नेचर, वर्कप्लेस पर आपको फेयर रिजल्ट देगा.
कर्क राशि (Cancer)- बुध तीसरे व 12वें हाउस के स्वामी होकर दूसरे हाउस में विराजित रहेंगे. बुद्धि के कारक बुध गोचर के कारण क्रिएटिव माइंड से जुड़े लोगों के लिए आशाओं से भरे अवसर आएंगे. दोस्ती के कारण थोड़ी अनबन हो सकती है, शब्दों पर कंट्रोल रखें. आपके शार्प डिसीजन टेकिंग एबिलिटी के कारण आप अपने वर्कलोड को रीलोड कर पाएंगे. फाइनेंस मैनेजमेंट से जुडे स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल रहेगा.
सिंह राशि (Leo)- बुध दूसरे व 11वें हाउस के स्वामी होकर आपकी राशि में विराजित रहेंगे. बुध ग्रह व्यापार, बैकिंग, राइटिंग, मोबाइल नेटवर्किंग से संबंधित है तथा इन फिल्ड से जुड़े लोगों को अच्छा प्रोफिट मिलेगा. आपकी एकाग्रता में सुधार होगा जिससे आप हर काम को जल्दी से जल्दी सम्पन्न कर पाएंगे. स्वभाव में शालीनता का संचार होगा. . आपके भुआ, बहिन व मौसी से संबंधों में सुधार होंगे. जिससे पारिवारिक कलह समाप्त होगी.
कन्या राशि (Virgo)- बुध आपकी राशि व 10वें हाउस के स्वामी होकर 12वें हाउस में विराजित रहेंगे. बिजनेस में आपके मैनेजर आपके लिए प्राइड मोमेंट लेकर आएंगे. साईस एण्ड प्रिंटिंग से जुडे एंप्लॉयड पर्सन को प्रमोशन की सौगात मिल सकती है. आपकी अच्छी दोस्ती किसी तीसरे की वजह से खराब हो सकती है. आपको गले से संबंधित समस्या हो सकती है. इसलिए खानपान का ध्यान रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -