Budh Gochar 2023: बुध गोचर से बढ़ेगी इन राशि के लोगों की मुश्किलें, आ सकती है बड़ी परेशानी
ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि और तर्क का कारक माना जाता है. बुध 7 जून 2023 की शाम 7 बजकर 40 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. बुध के गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुध के वृषभ राशि में गोचर के दौरान जातकों को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के परिणामों मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं कि बुध के इस गोचर से किन राशि के लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
मेष राशि- बुध का वृषभ राशि में गोचर इन राशि के जातकों के लिए अनुकूल नहीं रहेगा. इस दौरान आपको धन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. रिश्तों में असुरक्षा की भावना बढ़ सकती है. आपसी तालमेल की कमी से जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है. संपत्ति को लेकर परिवार में तनाव हो सकता है. सेहत में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
इस गोचर के नकारात्मक प्रभाव से मेष राशि के लोगों की प्रगति में भी बाधाएं आ सकती हैं. इस राशि के लोगों को अपने करियर में भी अधिक सफलता मिलने की उम्मीद बहुत कम दिख रही है. काम पर ध्यान देने से आपको समस्या आ सकती है जिसके परिणामस्वरूप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है.
मिथुन राशि- बुध के वृषभ राशि में जाने से इस राशि के लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन के साथ- साथ आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अनावश्यक खर्चों से भी परेशान रहेंगे. कार्यक्षेत्र में पर्याप्त सराहना न मिलने से निराशा हो सकती है. इस गोचर के दौरान आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है.
मिथुन राशि के जातकों को व्यापार में लाभ के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी. इसमें कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है. भाग्य का साथ न मिलने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
सिंह राशि- बुध का वृषभ राशि में गोचर आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा. इस दौरान आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. इस दौरान आपको कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए. करियर के लिहाज से भी यह गोचर आपके लिए ज्यादा खास नहीं रहने वाला है. इस दौरान आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में योजना बनाकर चलें.
सिंह राशि के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है. मनमुताबिक लाभ ना मिलने से परेशान रहेंगे. इस समय आपको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. इस दौरान किसी भी तरह का बड़ा निवेश करने से बचें क्योंकि इसमें बड़ी हानि होने का अंदेशा है. प्रेम संबंधों में भी आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -