Budh Gochar 2023: 25 जुलाई को बुध ग्रह करेंगे सिंह राशि में गोचर तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि पर जानें इसका असर
तुला राशि (Libra)- बुध 9वें व 12वें हाउस के स्वामी होकर 11वें हाउस में विराजित रहेंगे. एकाउंटिगं, सॉफ्टवेयर, पॉलिटिक्स टीचिंग से जुडे़ लोगों के लिए यह गोचर अच्छे रिटर्न देगा. एडवोकेट, एडवाइजर, रीसर्चर ओरिएंटेड प्रोफेशन में अर्निंग बढ़ेगे जिससे धन की समस्या कम होगी.आपके पेशेंस लेवल में कमी आ सकती है, कोशिश करें शब्दों को नाप तोल कर यूज में लें. त्वचा से संबंधित रोग हो सकते है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. स्टूडेंट्स कम्युनिकेशन टॉपिक पर डिबेट करें अच्छे परिणाम मिलेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृश्चिक राशि (Scorpio)- बुध 8वें व 11वें हाउस के स्वामी होकर 10वें हाउस में विराजित रहेंगे. एज्युकेशन, मीडिया, ड्रामा से जुडे़ बिजनेस हाउसेज के लिए अच्छे अर्निंग चांस आएंगे. कार्यक्षमता के अनुरूप आपको रिस्पांसिबिलिटी प्राप्त होगी. जिससे आपके रिलेशन मजबूत होंगे. स्टूडेंटस पोयम, स्टोरी टेलिंग जैसी प्रतियोगिता में भाग लेवे क्योंकि इसमें पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त होंगे. आपके स्वभाव में कुशलता आएगी जिससे आप बड़ी से बड़ी प्रोबलम से पार पा लेंगे. नाक, कान से संबंधित कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन सही समय पर उपचार आपको बचा सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)- बुध 7वें व 10वें हाउस के स्वामी होकर 9वें हाउस में विराजित रहेंगे. बिजनेस में फंड्स की परेशानी हो सकती है. इसलिए जितना हो सके मनी फ्लो पर कंट्रोल करें. आपको वर्कस्पेस पर कोई सेमिनार होस्ट करने का मौका मिल सकता है. जिसका मुख्य कारण आपका गुड कम्युनिकेशन होगा. स्टूडेंट्स अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे. आगामी दिनों में हो सकता है आपको खुजली, एलर्जी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कोई किमती आभूषण या चीज खो सकती है. इसलिए सावधान व सतर्क रहें.
मकर राशि (Capricorn)- बुध छठे व 9वें हाउस के स्वामी होकर 8वें हाउस में विराजित रहेंगे. बिजनेस में स्टाफ को रिस्पांसिबिलिटी को बांटे वरना आने वाले दिनों में कुछ शिकायतें मिल सकती है. अगर आप नए बिजनेस की शुरूआत करना चहाते है तो स्टार्टअप व न्यू आईडिया पर काम करें, सफलता मिलेगी. स्टूडेंट्स के रिजल्ट में सुधार होगा. पुराने समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधित समस्या दूर होगी.
कुंभ राशि (Aquarius)- बुध 5वें व 8वें हाउस के स्वामी होकर 7वें हाउस में विराजित रहेंगे. न्यूज़ चैनल, वेबसाइट, टेक्नोलॉजी से जुड़े बिजनेसमैन के लिए आने वाला समय सुनहरे अवसर लेकर आएगा. आप अपनी फिलिंग को डायरेक्ट मिलकर ही शेयर करे वरना कम्युनिकेशन गैप आ सकता है. फैमेली इशू का निवारण होगा व घर की महिलाओं के साथ सुलाह से रिश्ते में मिठास बढ़ जाएगी. बिजनेस या पर्सनल कारण से यात्रा संभव है.
मीन राशि (Pisces)- बुध चौथे व 7वें हाउस के स्वामी होकर छठे हाउस में विराजित रहेंगे. आपके बिजनेस के ग्रोथ ग्राफ में इजाफा होगा.आपके स्वतंत्र स्वभाव के कारण आप अपनी फैमेली में न्यू डेवलपमेंट कर पाएंगे.स्टूडेंट्स की वाइज वर्ड प्लानिंग अब रंग लाएगी. आपके प्रॉपर स्टेटस के कारण सोशियल लेवल में सुधार होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -