Shani Uday 2024: शनि के उदय होने से इन राशियों के जीवन में चल रही समस्याएं होंगी कम, शनि दोष से भी मिलेगी राहत
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्यायदाता ग्रह माना जाता है. शनि हर किसी को उसके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. शनि अभी खुद की राशि कुंभ में हैं. 11 फरवरी 2024 को कुंभ राशि में अस्त हुए थे और अब वो 18 मार्च को इसी राशि में ही उदित होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिष शास्त्र में शनि का उदय होना बहुत शुभ माना जाता है. शनि के उदित अवस्था में आने के साथी ही कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है. इन्हें शनि दोष से भी राहत मिलेगी. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
वृषभ राशि- शनि के उदय होने के साथ ही वृषभ राशि के लोगों का भाग्योदय होगा. उदित होकर शनि इन राशि के जातकों को खूब लाभ पहुचाएंगे. इन राशि के लोगों के आय में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस अवधि में आपको शनि दोष से राहत मिलेगी.
वृषभ राशि के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं, शनि के उदय होने से उन्हें बड़ा मुनाफा मिलेगा. शनि के उदय होने से आपको हर क्षेत्र में बेहद शुभ परिणाम मिलेंगे. शनि के उदय से आपको करियर में खूब तरक्की मिलेगी. धन कमाने के और भी कई नए अवसर मिलेंगे.
तुला राशि- उदय होकर शनि तुला राशि वालों को बेहद सकारात्मक फल देने वाले हैं. आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. आप कार्यक्षेत्र में खूब नाम कमाएंगे. व्यापारी लोग इस समय कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं.
शनि के शुभ प्रभाव से तुला राशि के लोगों को विदेश जाने के भी अवसर मिल सकते हैं. शनि की उदित अवस्था तुला राशि वालों को धन,ऊंचा पद और प्रतिष्ठा दिलाएगी. तुला राशि वालों को अच्छा आर्थिक लाभ होगा. नौकरी में भी आप बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.
धनु राशि- शनि का उदय होना धनु राशि के लोगों के लिए बहुत शुभ रहेगा. आपको किसी नई जगह से नौकरी का ऑफर आ सकता है. इन राशि के लोगों को शनि की विशेष मेहरबानी मिलेगी.
धनु राशि वालों के जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपको विदेश से नौकरी का ऑफर मिल सकता है. करियर के मामले में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. शनि की उदित अवस्था आपको हर क्षेत्र में लाभ कराएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -