Shani Uday 2023: शनि उदय होकर इन राशियों को दे सकते हैं कष्ट, मान-सम्मान में भी ला सकते हैं कमी
शनि देव 6 मार्च की रात 11 बजकर 36 मिनट पर कुंभ राशि में उदय होंगे. शनि को बेहद क्रूर ग्रह माना जाता है. ऐसे में उनके स्थान में परिवर्तन का गहरा असर जातकों पर पड़ता है. कुंभ में शनि के उदय से कुछ राशि के जातकों को बहुत सावधान रहना होगा. इस दौरान आपको कुछ कष्टों का सामना करना पड़ सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकन्या राशि- शनि के उदय से कन्या राशि वालों के जीवन बहुत उतार-चढ़ाव आने वाला है. कार्य क्षेत्र में आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपका अपने सहकर्मियों से विवाद भी हो सकता है.
शनि के उदय के प्रभाव से आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. आपको इस महीने बजट बनाकर चलने की सलाह दी जाती है. अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें वरना वाद-विवाद हो सकता है. निजी जीवन और कामकाज में बैलेंस बनाकर चलें, वरना आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है.
वृश्चिक राशि- शनि के उदय प्रभाव से इस राशि के जातकों का अपने किसी प्रियजन से विवाद हो सकता है. इस दौरान आपको किस्मत का भी साथ नहीं मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको परेशानियां आ सकती हैं.
इस दौरान वृश्चिक राशि वालों का अपने भाईयों से विवाद हो सकता है. अपने जीवन साथ से झगड़ा ना करें, वरना मामला और खराब हो सकता है. शनि के उदित होने से इस राशि के लोगों के विवाह में बाधा आ सकती है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मकर राशि- मकर राशि वालों के लिए शनि का उदय कार्यक्षेत्र में परेशानियां पैदा कर सकता है. आप पर तनाव हावी रहेगा. अपनी माता की सेहत का ख्याल रखें. संपत्ति संबंधी विवाद हो सकता है.
मकर राशि वाले इस दौरान सोच-समझकर बातें करें. इस दौरान आपको माता के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा. आप खुद को सामाजिक परिस्थितियों में बंधा हुआ पा सकते हैं. आपका भाई-बहनों से किसी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है. इस दौरान खुद को शांत रखें और उचित शब्दों का प्रयोग करें.
मीन- शनि का उदय मीन राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. इन जातकों की लव लाइफ और मैरिड लाइफ में गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. बेहतर होगा कि आप ऐसी स्थिति में बहुत धैर्य से काम लें.
साझेदारी में व्यापार करने वाले मीन राशि के लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपके फालतू खर्चों में भी इजाफा हो सकता है. इस अवधि में आपके बात करने का तरीका थोड़ा सख्त हो सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें वरना समस्या पैदा हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -