Shani Vakri 2024: शनि वक्री होने के बाद सबसे पहले इन राशियों को सिखाएंगे सबक!
ज्योतिष के अनुसार किसी भी ग्रह का उल्टी चाल चलना शुभ नहीं माना जाता है. खासकर शनि देव का व्रकी होना बहुत कष्टकारी होता है. क्योंकि शनि देव धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. ऐसे में वक्री अवस्था में शनि अधिक समय तक राशियों के लिए कष्टकारी होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिलहाल शनि महाराज कुंभ राशि में वक्री अवस्था में हैं और पूरे 139 दिनों तक इसी राशि में रहकर उल्टी चाल चलेंगे. इसके बाद 15 नवंबर 2024 को मार्गी हो जाएंगे.
शनि वक्री होकर उस राशि के लिए अधिक कष्टकारी होते हैं, जिस राशि में विराजमान हैं. इसके साथ ही जिन राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही होती है, उनपर भी शनि की दृष्टि का प्रभाव वक्री अवस्था में बढ़ जाता है.
बता दें कि इस समय शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं. ऐसे में कुंभ समेत मकर और मीन राशि पर साढ़ेसाती चल रही है. कुंभ पर साढ़ेसाती का दूसरा, मकर पर तीसरा और मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है.
शनि वक्री होकर इन तीनों राशियों को कष्ट पहुंचा सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें. आपको इस दौरान शारीरिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है. इसलिए इस समय आप शनि से संबंधी उपाय कर सकते हैं.
शनि की वक्री अवस्था कर्क और वृश्चिक राशि वालों के लिए भी कष्टकारी रहने वाली है. क्योंकि इन राशियों पर शनि की ढैय्या चल रही है. ऐसे में शनि का उल्टी चाल चलना आपके जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -