एक्सप्लोरर
Shukra Gochar 2023: तुला राशि वालों का समय चल रहा है अच्छा, 25 दिसंबर को राशि के स्वामी शुक्र को होगा राशि परिवर्तन
Shukra Gochar 2023: 30 नवंबर को तुला राशि में शुक्र का गोचर हुआ है, जहां शुक्र 25 दिसंबर 2023 तक रहेंगे. तुला शुक्र की मूलत्रिकोण राशि है, जिससे तुला राशि वालों का समय बढ़िया चल रहा है.
![Shukra Gochar 2023: 30 नवंबर को तुला राशि में शुक्र का गोचर हुआ है, जहां शुक्र 25 दिसंबर 2023 तक रहेंगे. तुला शुक्र की मूलत्रिकोण राशि है, जिससे तुला राशि वालों का समय बढ़िया चल रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/2bb052c6747b605a997abfd09f7fc1231702029362718466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्र गोचर 2023
1/6
![ज्योतिष अनुसार, अभी तुला राशि वालों का समय अच्छा चल रहा है. क्योंकि तुला शुक्र की मूलत्रिकोण राशि है और इस राशि में शुक्र प्रबल स्थिति में हैं, जिससे वे तुला राशि वालों को शुभ फल प्रदान कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/627d73a375e371f3c9b0205b1cff722b36847.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज्योतिष अनुसार, अभी तुला राशि वालों का समय अच्छा चल रहा है. क्योंकि तुला शुक्र की मूलत्रिकोण राशि है और इस राशि में शुक्र प्रबल स्थिति में हैं, जिससे वे तुला राशि वालों को शुभ फल प्रदान कर रहे हैं.
2/6
![इसके साथ ही शुक्र के तुला राशि में गोचर करने से मालव्य राजयोग का निर्माण हुआ है, जोकि तुला राशि वालों को लाभ और उन्नति कराएगा. 30 नवंबर से लेकर 25 दिसंबर तक तुला राशि वालों के भीतर एक अलग ही आत्मविश्वास और सकारात्मकता देखने को मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd95f043.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही शुक्र के तुला राशि में गोचर करने से मालव्य राजयोग का निर्माण हुआ है, जोकि तुला राशि वालों को लाभ और उन्नति कराएगा. 30 नवंबर से लेकर 25 दिसंबर तक तुला राशि वालों के भीतर एक अलग ही आत्मविश्वास और सकारात्मकता देखने को मिलेगी.
3/6
![शुक्र तुला राशि में रहकर इस राशि के जातकों को लाभ दिलाएं. व्यापारियों को इस अवधि में लाभ होगा और वित्तीय स्थिति भी पहले से मजबूत होगी. ऐसे में आर्थिक लिहाज से तुला राशि वालों के लिए समय बढ़िया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c3c1eab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्र तुला राशि में रहकर इस राशि के जातकों को लाभ दिलाएं. व्यापारियों को इस अवधि में लाभ होगा और वित्तीय स्थिति भी पहले से मजबूत होगी. ऐसे में आर्थिक लिहाज से तुला राशि वालों के लिए समय बढ़िया है.
4/6
![तुला राशि वालों के प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी और प्रेमी जीवन जी रहे लोगों की बात सगाई या शादी तक पहुंच सकती है. वहीं वैवाहित दंपति को भी इस अवधि में खुशी और आनंद मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/49f0fcbec955b05cf33f76a0481c154ce67ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला राशि वालों के प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी और प्रेमी जीवन जी रहे लोगों की बात सगाई या शादी तक पहुंच सकती है. वहीं वैवाहित दंपति को भी इस अवधि में खुशी और आनंद मिलेगा.
5/6
![स्वास्थ के लिहाज से भी तुला राशि वालों का समय बढ़िया है. इस दौरान स्वास्थ्य समस्या बहुत ज्यादा जटिल नहीं होगी और स्वास्थ्य औसत से अच्छा रहेगा. साथ ही पद और गरिमा में भी वृद्धि होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/aba4c12c0307ac56aedf5e7b2dadf69b1f5af.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वास्थ के लिहाज से भी तुला राशि वालों का समय बढ़िया है. इस दौरान स्वास्थ्य समस्या बहुत ज्यादा जटिल नहीं होगी और स्वास्थ्य औसत से अच्छा रहेगा. साथ ही पद और गरिमा में भी वृद्धि होगी.
6/6
![साल 2023 समाप्त होने से पहले 25 दिसंबर को शुक्र तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. दिसंबर में होने वाले शुक्र गोचर का मकर और कुंभ राशि के जातकों को अधिक लाभ मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/c973e9b5b8aa4dd49ca02bd3da1d210660568.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2023 समाप्त होने से पहले 25 दिसंबर को शुक्र तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. दिसंबर में होने वाले शुक्र गोचर का मकर और कुंभ राशि के जातकों को अधिक लाभ मिलेगा.
Published at : 08 Dec 2023 05:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)