Shukra Gochar 2023: शुक्र के गोचर से इन 3 राशि वालों को रहना होगा सावधान, आ सकती हैं कई चुनौतियां
शुक्र ग्रह को प्रेम, श्रृंगार, भोग-विलास और आनंद का कारक माना जाता है. शुक्र 06 अप्रैल को राहु-केतु और शनि के प्रभाव से अलग होकर मेष राशि से वृषभ राशि में गोचर कर चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआम तौर पर शुक्र का गोचर अधिकांश लोगों के लिए फलदायी रहने वाला है. हालांकि इसके प्रभाव से 3 राशि के जातकों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. शुक्र का गोचर कुछ लोगों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. आइए जानते हैं इन जातकों के बारे में.
तुला राशि- इस गोचर का तुला राशि वालों पर प्रतिकूल परिणाम देखने को मिल सकता है. इस गोचर का प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ने वाला है. इस समय आपको कमजोरी महसूस हो सकती है. अगर आपको पहले से स्वास्थ्य में किसी तरीके की दिक्कत है, तो इस अवधि में अपनी फिटनेस का ज्यादा ख्याल रखना होगा.
शुक्र का ये गोचर तुला राशि के लोगों को मानसिक तनाव दे सकता है. इस राशि के जो अविवाहित लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस समय कोई भी गलत कदम उठाने से बचना होगा. तुला राशि के लोगों को इस समय कुछ विशेष सावधानी रखने की जरूरत है वरना आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.
वृश्चिक राशि- शुक्र का ये गोचर आपको कमजोर परिणाम दे सकता है. शुक्र के वृषभ राशि में गोचर से आपको लंबी दूरी की यात्राओं में कुछ कष्ट हो सकता है. इसके अलावा, साथी के साथ मनमुटाव भी बढ़ सकता है. आपके रोजगार में भी कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
शुक्र के गोचर से वृश्चिक राशि वालों को कुछ आर्थिक नुकसान होने की भी संभावना है. आपको संतान पक्ष से भी कुछ कष्ट उठाने पड़ सकता हैं. जो लोग किसी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उन्हें कुछ घाटा भी उठाना पड़ सकता है. वृश्चिक राशि के लोगों को अपने सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है.
धनु राशि- शुक्र का ये गोचर धनु राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. इस अवधि में आपके प्रतिस्पर्धियों की ताकत बढ़ सकती है. आपके प्रतिद्वंदी आपसे ज्यादा मजबूत होंगे और ऐसी स्थिति में आपको ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है. हो सकता है कि प्रतिस्पर्धी आपको परेशान करने की भी कोशिश करें भी लेकिन जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा.
धनु राशि के लोगों को वाहन चलाते समय इस समय खास सावधानी बरतनी होगी. आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि इस अवधि में आपका किसी स्त्री से विवाद न होने पाए. वरना आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अगर आप विवाहित हैं तो आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत जरूरी होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -