Shukra Gochar 2024: छठ पूजा में शुक्र ने बदली चाल, भगवान भास्कर चमकाएंगे इन राशियों का भाग्य
आज 7 नवंबर 2024 को छठ महापर्व का तीसरा दिन है. आज व्रती महिलाएं सूर्य देवता को संध्या अर्घ्य देंगी. छठ पूजा के बीच शुक्र ने भी राशि परिवर्तन किया है, जिसका शुभ प्रभाव कई राशियों पर पड़ने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है. इन्हें भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, रोमांस, सौंदर्य, प्रतिभा, कला, काम-वासना आदि का कारक माना गया है. यही कारण है कि शुक्र जब अपनी चाल बदलते हैं तो इसकी सीधा प्रभाव व्यक्ति के लाइफस्टाइल पर पड़ता है.
छठ पूजा के तीसरे दिन यानी 7 नवंबर को शुक्र वृश्चिक राशि की यात्रा समाप्त कर धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शुक्र का गोचर आज सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर हो चुका है. धनु राशि में प्रवेश करते ही शुक्र कई राशियों को शुभ फल प्रदान करेंगे.
मेष राशि (Mesh Rashi): शुक्र राशि परिवर्तन कर मेष राशि वालों को भी शुभ फल देने वाले हैं. इस दौरान आपके एक ओर जहां भाग्य का पूरा साथ मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर कार्यों में सफलता और आय वृद्धि के योग भी बनेंगे.
मिथुन राशि (Mithun Rashi): बुध के स्वामित्व वाली राशि मिथुन के लिए भी शुक्र का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी रहने वाला है. इस समय वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ेगा और संबंध मजबूत होंगे. साथ ही आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होगी.
तुला राशि (Tula Rashi): तुला राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर फलदायी रहेगा. क्योंकि शुक्र आपकी राशि के स्वामी ग्रह हैं और आपकी राशि से तीसरे भाव में शुक्र का गोचर हुआ है. इस समय आपको करियर में अपार सफलता मिलेगी और पैतृक संपत्ति का सुख भी मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -