Shukra Gochar 2024: शनि की राशि मकर में लग्जरी लाइफस्टाइल के कारक शुक्र का गोचर, इन राशियों को करना पड़ सकता है तंगी का सामना
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख-समृद्धि का कारक कहा गया है. शुक्र सुंदरता,सुख,वाहन,धन-वैभव, कला और व्यापारिक संबंधों का प्रतिनिधित्व करते हैं. शुक्र के पास वृषभ और तुला राशि का स्वामित्व होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुक्र देव 12 फरवरी 2024 को सुबह 4:41 पर मकर राशि में गोचर करेंगे. शुक्र का यह राशि परिवर्तन जहां कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा, वहीं कुछ जातकों को इस दौरान आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मिथुन- शुक्र का मकर राशि में गोचर मिथुन राशि के लोगों के लिए कई सारी चुनौतियां लेकर आने वाला है. करियर में आपको कई सारी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में आपको बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. काम का बोझ बढ़ जाने से मानसिक दबाव महसूस करेंगे.
मिथुन राशि के लोगों की कार्यक्षमता भी इस दौरान प्रभावित हो सकती है. इस राशि के जो जातक व्यवसाय में हैं उन्हें घाटा उठाना पड़ सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति भी इस दौरान खराब हो सकती है. आपके खर्चों में तेजी से वृद्धि होगी. संतान की तरफ से परेशानी उठानी पड़ सकती है.
कर्क- शुक्र के गोचर से कर्क राशि वालों के सुख-सुविधाओं में कमी आएगी. आपके पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है. घर के सदस्यों का सहयोग ना मिलने से आप खुद को कमजोर और हारा हुआ महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में भी आपको कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि के जो जातक नौकरी कर रहे हैं उन्हें बहुत सावधानी से काम करना होगा वरना आपसे भारी गलती हो सकती है. व्यापारिक लेनदेन में बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है वरना आपको घाटा हो सकता है. इस समय आपको कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए. आपकी सेहत बिगड़ सकती है.
धनु- शुक्र का मकर राशि में गोचर धनु राशि वालों को भावनात्मक रूप से परेशान करेगा. आप भावुक होकर कुछ गलत फैसले भी ले सकते हैं. नौकरी में बदलाव के लिए यह समय अनुकूल नहीं रहने वाला है. आपको कई चुनौतियां और नौकरी में काम के दबाव का सामना करना पड़ेगा.
धनु राशि के जो जातक व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. आर्थिक मोर्चे पर आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होगी. रिश्तों के लिए भी यह गोचर अनुकूल नहीं रहेगा. समझ की कमी के चलते पार्टनर से आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -