Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Surya Gochar 2023: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि वालों का जानें राशिफल
मेष राशि (Aries)- सूर्य 5वें हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. सूर्य की सातवीं दृष्टि 11वें हाउस पर है. मेष राशि वाले ऊर्जा से भरे हुए और संतुलित होंगे. आप हर कार्य को बहुत मजबूती के साथ इस दौरान कर पाएंगे. दोस्तों या सहकर्मियों के साथ छोटी दूरी की यात्राएं करने के लिए यह समय अच्छा है. अपने भाई-बहनों से इस दौरान कार्य से संबंधी सहयोग आपको मिल सकता है, इससे आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. नौकरी पेशा अपनी नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं और इसके चलते इन्हें किसी अन्य जगह जाना पड़ सकता है. जो लोग ट्रांसफर की उम्मीद लगाए बैठे थे उनको भी इस समय सफलता मिल सकती है. आपके पिता को स्वास्थ्य समस्या हो सकती है जो आपकी चिंता का विषय होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष राशि (Aries)- सूर्य 5वें हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. सूर्य की सातवीं दृष्टि 11वें हाउस पर है. मेष राशि वाले ऊर्जा से भरे हुए और संतुलित होंगे. आप हर कार्य को बहुत मजबूती के साथ इस दौरान कर पाएंगे. दोस्तों या सहकर्मियों के साथ छोटी दूरी की यात्राएं करने के लिए यह समय अच्छा है. अपने भाई-बहनों से इस दौरान कार्य से संबंधी सहयोग आपको मिल सकता है, इससे आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. नौकरी पेशा अपनी नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं और इसके चलते इन्हें किसी अन्य जगह जाना पड़ सकता है. जो लोग ट्रांसफर की उम्मीद लगाए बैठे थे उनको भी इस समय सफलता मिल सकती है. आपके पिता को स्वास्थ्य समस्या हो सकती है जो आपकी चिंता का विषय होगा.
मिथुन राशि (Gemini)- सूर्य तीसरे हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. सूर्य की सातवीं दृष्टि 9वें हाउस पर है. रिसर्च स्टूडेंट्स की अपने विषयों को लेकर स्पष्ट समझ और उनपर अच्छी पकड़ होगी साथ ही आप टेस्ट में भी सफलता प्राप्त करेंगे. संतान को कुछ शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. लवमेट के साथ झगड़ हो सकता हैं, जिद में रिलेशन तोड़ने की स्थिति भी बन सकती है, आप शांत रहें और अपने साथी के साथ झगड़ा करने से बचें, ताकि आपका रिश्ता बना रहे. व्यावसायिक लोगों को वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इस दौरान उधार लेने से बचें. आपके अंदर गर्मी और पित्त की असंतुलित स्थिति को महसूस कर सकते हैं, जिससे आपके कामों में भी कुछ विलंब हो सकता है. नौकरी से निराश होकर नौकरी बदलने का विचार भी बना सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer)- सूर्य दूसरे हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. सूर्य की सातवीं दृष्टि 8वें हाउस पर है. यह समय आपके मैरिड लाइफ के लिए बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती क्योंकि इस दौरान आपके जीवनसाथी की तबीयत बिगड़ सकती है. पार्ट्नरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी जाती है, व्यवसाय में आप कुछ कानूनी मुद्दों का सामना कर सकते हैं या आपके सहयोगियों के साथ आपकी झड़प हो सकती है. यदि कोर्ट-कचहरी में कोई केस चल रहा था तो आपको इस दौरान विजय मिल सकती है. स्टूडेंट्स जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं तो भी यह गोचर आपके लिए सफलता का मार्ग खोलेगा.बीमार लोगों की इम्यूनिटी पावर अच्छी नहीं होगी और आप रोग से जल्द रिकवरी नहीं मिल पायेगी. सरकारी सेक्टर या सरकारी सिस्टम से आपको लाभ मिलने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है.
सिंह राशि (Leo)- सूर्य आपकी राशि में स्वगृही होकर विराजित है. सूर्य की सातवीं दृष्टि 7वें हाउस पर है. मैरिड लाइफ में कुछ परेशानियां आ सकती है, और संवादहीनता की स्थिति भी बन सकती है. जो बिजनेस पार्टनरशिप में हैं उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें साझेदार द्वारा धोखा दिया जा सकता है.जो लोग सरकारी टेंडर का इंतजार कर रहे हैं उन्हें भाग्य का कुछ साथ मिलेगा. सिंगल जातक को मनचाहा लाइफ पार्टनर पाने के लिए और अधिक वेट करना होगा. लव लाइफ में सावधान रहना होगा, क्योंकि एक छोटी सी गलतफहमी के कारण टकराव हो सकता है और रिश्ते में दरार आ सकती है. आप अपने निजी जीवन में थोड़े निराश हो सकते हैं और इसकी वजह से चिड़चिड़ापन, मनोदशा में बदलाव और घमंड पैदा होगा.
कन्या राशि (Virgo)- सूर्य 12वें हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. सूर्य की सातवीं दृष्टि छठें हाउस पर है. यह अवधि उन लोगों के लिए अच्छी रहेगी जो अपने घर से दूर जाकर कार्य कर रहे हैं या शिक्षा अर्जित कर रहे हैं. खुद को पॉजिटिव रखना होगा. इम्यूनिटी पावर कम होने से स्वास्थ्य में समस्याएं आ सकती हैं. रिसर्च स्टूडेंट्स की एकाग्रता में सुधार होगा और वे विषयों पर एक अच्छी पकड़ हासिल करेंगे. आंखों की परेशानी, हीट स्ट्रोक और बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. सरकारी कर्मचारी जो स्थनांतरण चाहते थे, उन्हें कोई गुड न्यूज मिल सकती है, क्योंकि इस दौरान स्थानांतरण के अच्छे चांस हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -