Surya Gochar 2023: सूरज की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जब सूर्य करेंगे मिथुन राशि में गोचर
Sun Transit 2023: सूर्य हर महीने राशि बदलते हैं. अब गुरुवार 15 जून को पूरे एक साल बाद सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कई राशियों के भाग्य खुल जाएंगे. सूर्य गोचर से मिथुन समेत इन राशियों का भाग्य सूरज की तरह चमकेगा. इन राशि वाले लोगों को करियर और कारोबार में खूब लाभ मिलेगा. आइये जानते हैं सूर्य गोचर से किन्हें मिलेगा लाभ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्क राशि (Cancer): सूर्य के मिथुन राशि में गोचर से कर्क राशि वाले लोगों को शुभ फल प्राप्त होगा. इस दौरान रुके हुए कई कार्य संपन्न होंगे. आप खूब धन अर्जित करेंगे. साथ ही पुराने निवेश से भी आपको लाभ होगा. नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों को पदोन्नति मिल सकती है और कारोबार में भी लाभ होगा. घर-परिवार में आपका साथ अच्छा समय बीतेगा.
कन्या राशि (Vigro): सूर्य गोचर से कन्या राशि वालों का भाग्य भी सूरज की तरह चमकने लगेगा. आप करियर की बुंलदियों को छूएंगे और सफलता हासिल करेंगे. कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना भी की जाएगी और आर्थिक स्थिति भी पहले से अधिक मजबूत होगी.
सिंह राशि (Leo): सूर्य ग्रह सिंह राशि के स्वामी हैं. ऐसे में सूर्य का गोचर आपके लिए भी शुभ फल प्रदान करने वाला साबित होगा. आपको हर काम में सफलता मिलेगा. आपसी संबंधों में सुधार आएगा और प्रेम संबंध में भी प्रगाढ़ता बढ़ेगी. धन अर्जित करने और आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने में आपको इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
कुंभ राशि (Aquarius): सूर्य का गोचर कुंभ राशि वालों के लिए वरदान साबित होगा. घर-परिवार में खुशियां बढ़ेंगी और पारिवारिक रिश्तों में मिठास आएगी. छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. साथ ही नौकरी-व्यापार में भी उन्नति के योग हैं.
मकर राशि (Capricorn): सूर्य का गोचर आपको आर्थिक लाभ दिलाएगा, जिससे धन में वृद्धि होगी और साथ ही धन कमाने के कई नए-नए मार्ग भी खुल जाएंगे. कर्ज से भी मुक्ति मिल सकती है. ऐसे लोग जो बेरोजगार हैं, उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -