Surya Gochar 2023: 18 अक्टूबर से इन 6 राशियों के शुरू होंगे मुश्किल भरे दिन, आएंगी ढेर सारी चुनौतियां
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य सत्ता, राजकीय गुणों और सिद्धांतों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. यह स्वभाव से उग्र ग्रह है. कुंडली में मजबूत सूर्य व्यक्ति को जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और तेज बुद्धि देता है वहीं इसकी स्थिति कमजोर हो तो जातक फर्श से अर्श पर आ जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूर्य 18 अक्टूबर 2023 की दोपहर 01 बजकर 18 मिनट पर कन्या से तुला राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का ये गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद नकारात्मक परिणाम लाया है. आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर से किन राशि वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
मेष- सूर्य का तुला राशि में गोचर के प्रभाव से मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. आपको नौकरी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में समस्याओं की वजह से कई रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार से जुड़ी यात्रा पर अचानक से जाना पड़ सकता है जो आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक फल नहीं मिलेंगे. इस गोचर के दौरान आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सुख-समृद्धि में कमी आने की संभावना है.
मिथुन- मिथुन राशि के लिए यह गोचर चिंताओं से भरा रहने वाला है. आपके हर काम में बार-बार बाधाएं उत्पन्न होंगी. आपके मन में बेचैनी के भाव पैदा होंगे. आपके भीतर नौकरी में बदलाव जैसे विचार आएंगे लेकिन फिलहाल आपको किसी तरह का बदलाव करने से बचना चाहिए. सूर्य गोचर की अवधि में आपको अपने करियर का चुनाव बहुत सावधानी से करने की सलाह दी जाती है. इस राशि के जो जातक व्यापार करते हैं उनके लिए सूर्य का तुला राशि में गोचर फलदायी नहीं रहेगा. धन की बर्बादी हो सकती है.
कन्या- सूर्य के राशि परिवर्तन से कन्या राशि वालों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपके जीवन में पारिवारिक और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. सूर्य के तुला राशि में गोचर की अवधि में आपको वरिष्ठों की तरफ से चुनौतियों सामना करना पड़ सकता है. आप पर काम का दबाव भी बहुत बढ़ सकता है. सहकर्मियों की तरफ से भी आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं. इस दौरान आपकी की गई मेहनत के लिए आपको वरिष्ठ अधिकारियों से सराहना नहीं मिलेगी. आप निराश महसूस कर सकते हैं.
तुला- सूर्य का ये गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है जो आपकी प्रगति में रुकावट डालने वाला है. नौकरी में असंतुष्टि की भावना रहेगी. ऑफिस में काम के लिए सराहना न मिलने पर आप चिंतित दिखाई दे सकते हैं. ऑफिस का तनाव आपकी समस्याओं को बढ़ाने का काम कर सकता है और सहकर्मियों के साथ आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. सूर्य का तुला राशि में गोचर आपके व्यापार में भी मुश्किलें खड़ी कर सकता है. साथी के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. सेहत भी खराब हो सकती है.
मकर- मकर राशि वालों के लिए भी यह गोचर अच्छा नहीं रहने वाला है. कार्यस्थल पर काम के लिए आपको सराहना नहीं मिलेगी. काम का दबाव बढ़ेगा और आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. यह गोचर आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. व्यापार करने वालों को भी इस दौरान बहुत घाटा होने वाला है. इस दौरान आपको सावधान रहना होगा. प्रतिद्वंदियों से भी कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है. तुला राशि में सूर्य की मौजूदगी परिवार से जुड़े खर्चों में बढ़ोतरी करवा सकती है.
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर को प्रभावशाली नहीं रहने वाला है. इस दौरान आपके द्वारा की गई सारी मेहनत बेकार जाने की आशंका है. अगरआप व्यापार करते हैं, तो आपके लिए यह गोचर लाभदायी नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है. अच्छा पैसा कमाने में भी पीछे रह सकते हैं. सूर्य का तुला राशि में गोचर की अवधि में आपकी सेहत खराब हो सकती है. आपके खर्चे तेजी से बढ़ सकते हैं. यह समय आपके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -