Surya Gochar 2024: साल 2024 का आखिरी सूर्य गोचर इन 3 राशियों को नए साल से पहले देगा खुशियों का सौगात
सूर्य देव आज वृश्चिक राशि की यात्रा समाप्त कर गुरु के स्वामित्व वाली राशि धनु में प्रवेश करेंगे. सूर्य का राशि परिवर्तन 15 दिसंबर रात 09 बजकर 56 मिनट पर होगा और इसके बाद 30 दिनों तक सूर्य इसी राशि में रहेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2024 में यह सूर्य का आखिरी गोचर होगा. इसके बाद सूर्य नए साल 2025 में 14 जनवरी को मकर राशि में गोचर करेंगे. मकर राशि में सूर्य के गोचर करते ही मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होंगे और खरमास भी समाप्त हो जाएगा. साथ ही शुभ-मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी हो जाएगी.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, धनु राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन तीन राशियों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा. इन राशियों को साल के आखिर में सूर्य देव खुशियों की सौगात देंगे. आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मेष राशि (Aries): सूर्य आपकी राशि के नौवें भाव में गोचर करेंगे, जिससे आपको इस गोचर का शुभ फल प्राप्त होगा. यह धर्म, कर्म और भाग्य का भाव होता है. इसलिए इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और कार्य सफल होंगे. आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी.
सिंह राशि (Leo): सूर्य आपकी राशि के स्वामित्व हैं. ऐसे में सिंह राशि वालों पर सूर्य की कृपा बनी रहती है. सूर्य आपकी राशि से पांचवे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान आपको धन, संतान और शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों का निपटारा भी हो सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio): धनु राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों के लिए भी शुभ फलदायी रहेगा. पिछले समय से चली आ रही वैवाहिक जीवन की समस्याएं खत्म होंगी और परिवार का माहौल खुशनुमान बनेगा. नौकरी-व्यापार में भी तरक्की के योग बनेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -