Surya Nakshatra Gochar: सूर्य का नक्षत्र गोचर आज, इन राशियों का बढ़ेगा मान-सम्मान, मिलेंगे शुभ परिणाम
जब भी कोई ग्रह या नक्षत्र अपनी स्थिति में बदलाव करता है तो इसे सूर्य का नक्षत्र गोचर कहा जाता है. सूर्य का एक राशि में गोचर लगभग 30 दिनों की अवधि के लिए होता है. इन 30 दिनों की अवधि में सूर्य उस राशि विशेष के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग नक्षत्रों से भी गुजरता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूर्य ने 17 जुलाई को कर्क राशि में गोचर किया है और आज 20 जुलाई की शाम 5 बजकर 08 मिनट पर यह पुष्य नक्षत्र में गोचर कर जाएगा. पुष्य नक्षत्र में सूर्य का यह गोचर कई लोगों के लिए शुभ परिणाम लाया है.
वृषभ राशि- इस राशि के जातकों को लिए सूर्य के नक्षत्र गोचर का विशेष लाभ मिलेगा. आप में जोखिम लेने की क्षमता बढ़ेगी. इस अवधि में आप कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर पाने में सक्षम होंगे.
सूर्य की यह स्थिति वृषभ राशि के जातकों के जीवन में कई सुख-सुविधाएं लेकर आई है. संपादन कार्य से जुड़े लोगों को शुभ परिणाम प्रदान मिलेगा. आप घरेलू सुख-सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे. सूर्य के प्रभाव से मान-सम्मान का लाभ होगा.
मिथुन राशि- सूर्य के पुष्य नक्षत्र में गोचर के दौरान आपके कौशल और प्रतिभा में निखार आएगा. आपको वित्तीय सफलता प्राप्त होगी. इस अवधि में मिथुन राशि के जातकों को अपने परिवार के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा.
पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े मिथुन राशि के जातक इस गोचर से अपार लाभ कमाएंगे. इस नक्षत्र में व्यवसाय से जुड़े लोग अच्छा मुनाफा कमाएंगे और जीवन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सूर्य के प्रभाव से आप शत्रुओं को परास्त करने में सक्षम रहेंगे.
वृश्चिक राशि- सूर्य के नक्षत्र गोचर से आप आशावाद और सकारात्मकता से भरे रहेंगे. आप अपनी समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने में कारगर रहेंगे. आप अपने कर्म के माध्यम से लोगों को प्रभावित करेंगे. सूर्य की कृपा से आपको पिता और आध्यात्मिक गुरुओं से लाभ कमाने में मदद मिलेगी.
वृश्चिक राशि के लोगों को इस दौरान सारी भौतिक सुख- सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. वृश्चिक राशि के लोगों को इस अवधि में पर्याप्त अवसर मिलने की प्रबल संभावना है. आप आध्यात्मिक प्रगति करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -