एक्सप्लोरर
Shukra Asta 2023: भोग और विलास के ग्रह शुक्र कल से 15 दिन तक हो जाएंगे सिंह राशि में अस्त, जानें तुला से मीन का राशिफल
Shukra Asta 2023: शुक्र 03 अगस्त 2023 को सिंह राशि में अस्त होंगे. शुक्र का अस्त होना कई राशियों पर असर डालेगा. जानें तुला से मीन राशि का राशिफल.
![Shukra Asta 2023: शुक्र 03 अगस्त 2023 को सिंह राशि में अस्त होंगे. शुक्र का अस्त होना कई राशियों पर असर डालेगा. जानें तुला से मीन राशि का राशिफल.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/ac4d497ca05de6d60f9d44ae1ac6cc601690953057222660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्र अस्त 2023
1/6
![तुला राशि (Libra)- शुक्र आपकी राशि व 8वें हाउस के स्वामी होकर 11वें हाउस में अस्त हो रहे है. नये घर अथवा गाड़ी की खरीद को लेकर उत्साहित हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जा सकते है. लव लाइफ को लेकर अधिक उत्साहित नहीं रहेंगे. कार्यक्षेत्र पर बहुत ज्यादा परेशानी महसूस करेंगे. तनाव में वृद्धि होगी. बिजनेस में तरक्की के कई अवसर मिलेंगे. बौद्धिक कौशल की बदौलत आप इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाएंगे. स्टूडेंट्स का पढ़ाई से ध्यान भट़क सकता है. सेहत के लिहाज से, ये गोचर आपको मानसिक तनाव और थकान देने वाला है, जिससे आपके स्वास्थ्य को नुक्सान पहुँचेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/38b6e74322aa9b897f64d29c5c88434117503.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला राशि (Libra)- शुक्र आपकी राशि व 8वें हाउस के स्वामी होकर 11वें हाउस में अस्त हो रहे है. नये घर अथवा गाड़ी की खरीद को लेकर उत्साहित हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जा सकते है. लव लाइफ को लेकर अधिक उत्साहित नहीं रहेंगे. कार्यक्षेत्र पर बहुत ज्यादा परेशानी महसूस करेंगे. तनाव में वृद्धि होगी. बिजनेस में तरक्की के कई अवसर मिलेंगे. बौद्धिक कौशल की बदौलत आप इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाएंगे. स्टूडेंट्स का पढ़ाई से ध्यान भट़क सकता है. सेहत के लिहाज से, ये गोचर आपको मानसिक तनाव और थकान देने वाला है, जिससे आपके स्वास्थ्य को नुक्सान पहुँचेगा.
2/6
![वृश्चिक राशि (Scorpio)- शुक्र 7वें हाउस व 12वें हाउस के स्वामी होकर 10वें हाउस में अस्त हो रहे हैं. बिजनेसमेन बिजनेस में विस्तार के लिए नई चीजे खरीदेंगे. प्रॉपर्टी डीलर को भाग्य का साथ मिलेगा.आप लंबी दूरी की यात्रा भी जा सकते है लेकीन सावधानी बरतें.जीवनसाथी के साथ अंडरस्टैंडिंग की कमी बनी हुई है, स्नेह का स्थान अविश्वास और शक ले सकता है. वर्कप्लेस पर आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा. अपने काम की बदौलत आपको नई पहचान मिलेगी.कोई पुराना रोग अगर अभी भी चल रहा है तो उससे निजात मिलेगी. उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए, विदेश जाने की इच्छा रखने वाले जातकों को इस गोचर के दौरान विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/1ad5dcf363cfd0a3b3f5c510d33c845200e37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृश्चिक राशि (Scorpio)- शुक्र 7वें हाउस व 12वें हाउस के स्वामी होकर 10वें हाउस में अस्त हो रहे हैं. बिजनेसमेन बिजनेस में विस्तार के लिए नई चीजे खरीदेंगे. प्रॉपर्टी डीलर को भाग्य का साथ मिलेगा.आप लंबी दूरी की यात्रा भी जा सकते है लेकीन सावधानी बरतें.जीवनसाथी के साथ अंडरस्टैंडिंग की कमी बनी हुई है, स्नेह का स्थान अविश्वास और शक ले सकता है. वर्कप्लेस पर आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा. अपने काम की बदौलत आपको नई पहचान मिलेगी.कोई पुराना रोग अगर अभी भी चल रहा है तो उससे निजात मिलेगी. उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए, विदेश जाने की इच्छा रखने वाले जातकों को इस गोचर के दौरान विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा.
3/6
![धनु राशि (Sagittarius)- शुक्र छठे हाउस व 11वें हाउस के स्वामी होकर 9वें हाउस में अस्त हो रहे हैं. कार्यक्षेत्र में मन लगाकर काम करेंगे. करियर में थोड़ी बाधा भी महसूस हो सकती है. रोमांटिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग नहीं मिलने की संभावना है. यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं. खाने-पीने पर कुछ ज्यादा जोर रहने के आसार भी हैं. शोध स्टूडेंट्स समय की शुभता का लाभ उठायें. बिजनेस में आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्यों पर रहेगा. पुराने रोगों में कमी हो सकती है, परन्तु वाहनों से चोट लग सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/fbdbb4d5cce76594feda371378c664299f9c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनु राशि (Sagittarius)- शुक्र छठे हाउस व 11वें हाउस के स्वामी होकर 9वें हाउस में अस्त हो रहे हैं. कार्यक्षेत्र में मन लगाकर काम करेंगे. करियर में थोड़ी बाधा भी महसूस हो सकती है. रोमांटिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग नहीं मिलने की संभावना है. यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं. खाने-पीने पर कुछ ज्यादा जोर रहने के आसार भी हैं. शोध स्टूडेंट्स समय की शुभता का लाभ उठायें. बिजनेस में आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्यों पर रहेगा. पुराने रोगों में कमी हो सकती है, परन्तु वाहनों से चोट लग सकती है.
4/6
![मकर राशि (Capricorn)- शुक्र 5वें हाउस व 10वें हाउस के स्वामी होकर 8वें हाउस में अस्त हो रहे हैं. बिजनेस में विस्तार के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी तब ही सफलता मिलेगी. वर्कप्लेस पर अपने अधीन काम करने वाली कर्मियों के साथ, किसी बात को लेकर मतभेद हो. प्रेम जीवन में आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजार पाएंगे. घर-परिवार में सदस्यों में वैचारिक मतभेद बने हुए है. स्टूडेंट्स की पढ़ाई में व्यवधान आ सकता है. आपको पेट संबंधित रोग, बुखार आदि होने की संभावना रहेगी और आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं.आप नया घर या गाड़ी खरीद सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/1590adc726d852fd082fe0466004bef61e836.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मकर राशि (Capricorn)- शुक्र 5वें हाउस व 10वें हाउस के स्वामी होकर 8वें हाउस में अस्त हो रहे हैं. बिजनेस में विस्तार के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी तब ही सफलता मिलेगी. वर्कप्लेस पर अपने अधीन काम करने वाली कर्मियों के साथ, किसी बात को लेकर मतभेद हो. प्रेम जीवन में आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजार पाएंगे. घर-परिवार में सदस्यों में वैचारिक मतभेद बने हुए है. स्टूडेंट्स की पढ़ाई में व्यवधान आ सकता है. आपको पेट संबंधित रोग, बुखार आदि होने की संभावना रहेगी और आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं.आप नया घर या गाड़ी खरीद सकते हैं.
5/6
![कुंभ राशि (Aquarius)- शुक्र चौथे हाउस व 9वें हाउस के स्वामी होकर 7वें हाउस में अस्त हो रहे है. बिजनेस में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलने के आसार हैं जिससे व्यापार का विस्तार संभावित है. एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को कुछ तकलीफ आ सकती है. चोट लगने पर रक्त बहने की स्थिति बन सकती है. परिवार में किसी विवाह समारोह का आयोजन हो सकता है. वर्कप्लेस पर आपका प्रदर्शन बेहद अच्छा रहेगा और स्वयं को प्रफुल्लित महसूस करेंगे. नौकरी में बदलाव के विचारों को आगे बढ़ाया जा सकता है. जीवनसाथी व लव पार्टनर के साथ विश्वास बढ़ने से रिश्तों में मजबूती आएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/6e27019be6cb0b4faa0ae5ec2bb708101d53b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ राशि (Aquarius)- शुक्र चौथे हाउस व 9वें हाउस के स्वामी होकर 7वें हाउस में अस्त हो रहे है. बिजनेस में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलने के आसार हैं जिससे व्यापार का विस्तार संभावित है. एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को कुछ तकलीफ आ सकती है. चोट लगने पर रक्त बहने की स्थिति बन सकती है. परिवार में किसी विवाह समारोह का आयोजन हो सकता है. वर्कप्लेस पर आपका प्रदर्शन बेहद अच्छा रहेगा और स्वयं को प्रफुल्लित महसूस करेंगे. नौकरी में बदलाव के विचारों को आगे बढ़ाया जा सकता है. जीवनसाथी व लव पार्टनर के साथ विश्वास बढ़ने से रिश्तों में मजबूती आएगी.
6/6
![मीन राशि (Pisces)- शुक्र तीसरे हाउस व 8वें हाउस के स्वामी होकर छठे हाउस में अस्त हो रहे है. छोटे भाई की सेहत के प्रति आप थोड़े चिंतित रह सकते हैं. कार्यक्षेत्र पर आपको, धन कमाने के साथ-साथ प्रगति करने के भी कई अवसर प्राप्त होंगे. प्रतिस्पर्धात्मक अवसरों पर आपको सफलता प्राप्त हो सकती है. अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सचेत रहें. विशेषकर डॉयबिटिक रोगी सावधानी बरतें. आप बिजनेस में बैंक या किसी अन्य संस्था से लोन लेने के बारे में विचार कर सकते हैं. पार्टनरशिप में बिजनेस का लाभ के रूप में प्राप्त होगा. स्टूडेट्स को पढ़ाई में अच्छी सफलता मिलेने के योग बन रहें है. अपने परिवार को बढ़ाने का सोच रहे थे, तो उसके लिए भी ये समय बेहद उत्तम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/62ab45166bd863bf901142daff392774c3f0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीन राशि (Pisces)- शुक्र तीसरे हाउस व 8वें हाउस के स्वामी होकर छठे हाउस में अस्त हो रहे है. छोटे भाई की सेहत के प्रति आप थोड़े चिंतित रह सकते हैं. कार्यक्षेत्र पर आपको, धन कमाने के साथ-साथ प्रगति करने के भी कई अवसर प्राप्त होंगे. प्रतिस्पर्धात्मक अवसरों पर आपको सफलता प्राप्त हो सकती है. अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सचेत रहें. विशेषकर डॉयबिटिक रोगी सावधानी बरतें. आप बिजनेस में बैंक या किसी अन्य संस्था से लोन लेने के बारे में विचार कर सकते हैं. पार्टनरशिप में बिजनेस का लाभ के रूप में प्राप्त होगा. स्टूडेट्स को पढ़ाई में अच्छी सफलता मिलेने के योग बन रहें है. अपने परिवार को बढ़ाने का सोच रहे थे, तो उसके लिए भी ये समय बेहद उत्तम है.
Published at : 02 Aug 2023 06:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)