Trigrahi Yog: सिंह राशि में तीन ग्रहों की युति से बना त्रिग्रही योग, चमकेगा इन राशियों के भाग्य
ग्रहों के राजा सूर्य की राशि सिंह में तीन ग्रहों मंगल, बुध और शुक्र की युति बनने से कई राशियों को इसका लाभ मिलेगा. बता दें कि 25 जुलाई 2023 को बुध का सिंह राशि में प्रवेश हुआ है, जहां मंगल और शुक्र पहले से ही मौजूद थे. ऐसे में सिंह राशि में त्रिग्रही योग की युति बनी है, जो कुछ राशियों को लाभ पहुंचाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताया जा रहा है कि 50 साल बाद सिंह राशि में बुध, मंगल और शुक्र की युति बनी है. ग्रहों की ऐसी दुर्लभ स्थिति का शुभ प्रभाव चार राशि वालों के जीवन पर पड़ेगा. आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मेष राशि (Aries): सिंह राशि में त्रिग्रही योग बनने से मेष राशि वालों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. आपको सामाजिक स्तर पर लोगों का सहयोग मिलेगा और कार्यक्षेत्र में भी सभी के सहयोग से आपका अच्छा प्रदर्शन रहेगगा. इस दौरान भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा. नौकरी-व्यापार से जुड़े लोगों को खूब फायदा होगा.
कुंभ राशि (Aquarius): त्रिग्रही योग से कुंभ राशि वाले लोगों के जीवन में भी सकारात्मकता आएगी और लंबे समय से रूके व अधूरे कार्य पूरे होंगे. लाभ कमाने के लिए समय बढ़िया है. इसलिए अपने कार्य की गति में तेजी लाएं. जो लोग साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं उन्हें भी यह योग लाभ कराएगा.
सिंह राशि (Leo): मंगल, बुध और शुक्र की युति आपकी राशि में ही हुई है और त्रिग्रही योग बना है, जोकि आपके लिए बेहद लाभकारी है. जीवन में खुशियों का आगमन होगा. इस दौरान आप वैवाहिक और पारिवारिक जीवन का खूब आनंद लेंगे. व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए भी अच्छा समय है.
तुला राशि (Libra): ग्रहों की इस दुर्लभ युति से आप कई परेशानियों से बाहर निकलने में सफल होंगे. त्रिग्रही योग आपको धन लाभ कराएगा. इस समय नौकरी में आय वृद्धि और पदोन्नति की भी प्रबल संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -