Shukra Gochar 2023: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि पर शुक्र गोचर का कैसा असर रहेगा, जानें राशिफल
तुला राशि (Libra)- शुक्र आपकी राशि व आठवें हाउस के स्वामी होकर 11वें हाउस में विराजित है. अगर आप बिजनेस पार्टनरशिप में करने की सोच रहे है तो आप इसे ना करें,स्वयं का स्टार्ट-अप करें. आपका अच्छा काम बॉस की नजरों में आ सकता है और आपको पदोन्नति मिल सकती है. आप पर्सनल रिलेशनशिप में डिस्टरबेसं महसूस कर सकते इसलिए पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ को अगल रखें. सोशल लाइफ में आपकी तरक्की बढ़ेगी, जिससे आपका मान सम्मान बढे़गा.घर परिवार और लव-लाइफ खुशियां आएंगी. स्टूडेंट्स की एकाग्रता बढ़ेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृश्चिक राशि (Scorpio)- शुक्र 7वें व 12वें हाउस के स्वामी होकर 10वें हाउस में विराजित है.आपके बिजनेस को आप बढ़ा सकते है इसलिए आप अच्छी टीम को हाइयर करें. वर्कस्पेस पर आपको सफलता मिलेगी और कुछ लोग जॉब में चेंज भी कर सकते हैं.आपकी दुरगामी सोच आपको आने वाले समय में सक्सेस दिलाएगी. आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखें, छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है. सोशल प्लेटफार्म पर आपको लोग जानेंगे. स्टूडेंट्स का रिजल्ट अब आने में है डरे नहीं आपको उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)- शुक्र छठे व 11वें हाउस के स्वामी होकर 9वें हाउस में विराजित है. आपके बिजनेस की मार्केट व्लयू बढ़ेगी, जिससे आपके रिवेन्यू में इजाफा होगा. आपके बॉस आप से खुश होकर आपकी सैलरी में इजाफा कर सकते है.जॉब में आपकी सकारात्मकता आपको ऊपर तक लेकर जाएगी. आपको पेट दर्द, बुखार, सरदर्द, बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. घर परिवारऔर लव लाइफ में पुरानी दिक्कतें खत्म होगी, जिससे रिश्ता और मजबूत होगा. स्टूडेंट्स, प्लेयर कि लाइफ में बढ़िया चेंज आएगा.
मकर राशि (Capricorn)- शुक्र 5वें व 10वें हाउस के स्वामी होकर आठवें हाउस में विराजित है.आपके बिजनेस के एसेट्स में कमी आ सकती है, इस समय पर सही मनी मैनेजमेंट की जरूरत है. बेरोजगार को सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में अपार संभावनाएं दिखाई देगी, बस आप मौका हाथ से जाने न दें. बेरोजगार लोगों के लिए जॉब प्राप्त करने के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. हेल्थ के हिसाब से आपको सर्तक रहने की जरूरत है, ज्यादा से ज्यादा प्रोटिन वाला खाना खाएं विवेक का प्रयोग करें. परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा. जिससे दिल में सुकुन व मन में शांति महसूस होगी. टेकनिक से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए नई राहें खुलेंगी.
कुंभ राशि (Aquarius)- शुक्र चौथे व 9वें हाउस के स्वामी होकर 7वें हाउस में विराजित है. कॉन्ट्रैक्ट, प्रिंटिंग, फैशन, आर्ट और म्यूजिक, गारमेंट्स से जुड़े बिजनेस में मुनाफा ठीक ठाक रहेगा. कोरोना के कारण आप अगर आपकी जॉब चली गई है, तो आप फ्री लांसिंग कर सकते है. सामाजिक कार्यो में आपकी रूचि बढे़गी. परिवार में आपसी कलह हो सकती है सही शब्दों का सही समय पर उपयोग करें. स्टूडेंट्स, प्लेयर के लिए समय अनुकुल है.
मीन राशि (Pisces)- शुक्र तीसरे व आठवें हाउस के स्वामी होकर छठे हाउस में विराजित है.आप बिजनेस डील करते समय लीगल सलाह जरूर लें,बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बेरोजगार के लिए सुनहरा अवसर है कुछ नई तकनीक को सीखे, क्योंकि बहुत जल्द आपके लिए बड़ा जॉब ऑफर आ सकता है. आपकी लगन पावर में इजाफा होगा.आपके छोटे भाई-बहनों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं, इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखें. आपके पार्टनर आपके हर मोड़ में आपके साथ रहेंगे.समाज में आपके मान-सम्मान को भी बढ़ाएगा और आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -