Vastu Tips: तुलसी के पास नहीं रखनी चाहिए ये 5 चीजें, रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है. लगभग हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां कभी परेशानी नहीं आती है. माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां हमेशा बरकत होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवास्तु शास्त्र में तुलसी का पौधा रखने के कुछ खास नियम बताए हैं और इनका पालन ना करने पर घर में परेशानियां आती हैं. वास्तु में तुलसी के पास कुछ चीजों को रखना सख्त मना गया है. इससे घर में कंगाली आती है.
तुलसी का पौधा बहुत पवित्र होता है इसलिए कभी भी इसके पास गंदगी ना फैलाएं. तुलसी के गमले के आस-पास कूड़ादान नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर में दरिद्रता आती है.
तुलसी के आस-पास कभी भी जूते या चप्पल नहीं रखना चाहिए. तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. माना जाता है कि तुलसी के पास जूते-चप्पल रखने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
तुलसी के गमले में कभी भी शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. मान्यता के मुताबिक पूर्व जन्म में तुलसी का नाम वृंदा था जो जालंधर नाम के एक राक्षस की पत्नी थी. इस राक्षस का अंत भगवान शिव ने किया था. तभी से शिव जी को तुलसी दल से दूर रखा जाता है.
घर में कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. अगर आपने कोई ऐसा पौधा रखा भी है तो इन्हें तुलसी के पौधे के पास तो बिल्कुल भी ना रखें. इससे घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगते हैं.
तुलसी का पौधा बेहद पवित्र और पूजनीय होता है जबकि झाड़ू का इस्तेमाल साफ-सफाई के लिए किया जाता है. इसलिए तुलसी के पास भूलकर भी झाड़ू नहीं रखना चाहिए. माना जाता है किऐसा करने से घर में कंगाली आती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -