Tulsi Puja: तुलसी के पास दिया जलाने से दूर होती हैं बुरी शक्तियां, मिलते हैं कई लाभ
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है. तुलसी का पौधा लगभग हर घर में होता है. घर में तुलसी का पौधा लगाने से हमेशा बरकत होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविष्णु भगवान को तुलसी बेहद प्रिय है. तुलसी के पौधे में विष्णु भगवान के साथ-साथ मां लक्ष्मी का भी वास होता. तुलसी की जड़ों में भगवान शालीग्राम का वास माना जाता है.
ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे के पास शाम के समय दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पास दिया जलाने से बुरी शक्तियां दूर होती हैं.
शाम के समय नियमित रूप से तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए. इस दीपक में थोड़ी सी हल्दी डालना एक अचूक उपाय है. माना जाता है कि इस उपाय से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
शास्त्रों में आटे के दीपक को बेहद शुभ और पवित्र माना गया है. तुलसी के पास आटे का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी के साथ मां अन्नपूर्णा का भी आशीर्वाद मिलता है. अगले दिन इस दीपक को गाय को खिला दें. इस उपाय से शुभ फल मिलते हैं और गौमाता का भी आशीर्वाद मिलता है.
तुलसी पर घी का दीपक जलाने से पहले उसमें थोड़ा सा अक्षत डालें और इसके बाद दिया जलाएं. इस उपाय से दरिद्रता दूर भागती है और मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
नियमित रूप से तुलसी को जल देने और इसके पास दिया जलाने से जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलता है. इसके प्रभाव से घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
तुलसी के पास दिया जलाने के घर में चल रहे गृह- कलेश खत्म होते हैं और घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है. रविवार के दिन तुलसी के पास दीपक नहीं जलाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -