Tulsi Rules: नियमित करें तुलसी पूजन लेकिन इन दिनों में न डालें तुलसी पौधे में जल, वरना बढ़ जाएगी परेशानी
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पवित्र और पूजनीय होता है. इसलिए देवी-देवताओं की पूजा की तरह ही तुलसी पौधे की पूजा के भी कुछ नियम होते हैं. मान्यता है कि, तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है और इसकी पूजा करने घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवास्तु शास्त्र में भी तुलसी पौधों को घर के लिए बहुत लाभकारी बताया गया है. इसके अनुसार, जिस घर पर तुलसी का पौधा होता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. घर पर हरा-भरा तुलसी का पौधा होने से खुशहाली रहती है.
एकादशी: पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवउठनी एकादशी पर तुलसी जी का विवाह भगवान विष्णु के रूप शालीग्राम के साथ हुआ था. इसलिए माह में पड़ने वाली सभी एकादशी को तुलसी पौधे में जल नहीं चढ़ाया जाता है और ना ही तुलसी के पत्ते तोड़े जाते हैं. लेकिन भगवान विष्णु की सभी पूजा में तुलसी के पत्ते जरूर चढ़ाने चाहिए.
इसलिए हर घर पर नियमित तुलसी पूजन होनी चाहिए. लेकिन शास्त्रों में कुछ ऐसे दिनों के बारे में बताया गया है, जब तुलसी में जल चढ़ाना वर्जित होता है. यदि आप इन दिनों में तुलसी में जल चढ़ाएंगे तो इससे धनहानि हो सकती है. जानें किन दिनों में नहीं चढ़ाना चाहिए तुलसी में जल.
रविवार: रविवार के दिन तुलसी पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए. लेकिन आप तुलसी को बिना स्पर्श किए पूजा-पाठ कर सकते है. इसमें कोई दोष नहीं है. ऐसा माना जाता है कि, इस दिन तुलसी, भगवान विष्णु के लिए व्रत रखती हैं. ऐसे में जल चढ़ाने या स्पर्श करने तुलसी जी का व्रत खंडित हो जाता है.
इस समय भी तुलसी में न चढ़ाए जल: रविवार और एकादशी के अलावा सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के समय भी तुलसी पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा सूर्यास्त के बाद भी तुलसी पौधे में जल चढ़ाना वर्जित होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -