Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त क्या है, कैसे करें इस दिन पूजन जानें
देवउठनी एकादशी के अगले दिन तुलसी विवाह किया जाता है. इस साल तुलसी विवाह 13 नवंबर 2024 को है. इस दिन शालिग्राम जी और तुलसी माता का विवाह कराया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशालिग्राम शिला भगवान विष्णु का प्रतीक है. इनका विवाह वृंदा यानी तुलसी से हुआ था. मान्यता है कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि पर तुलसी विवाह कराने से कन्यादान करने के समान फल मिलता है.
तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त शाम 05:28 से 05:55 है. कार्तिक मास की द्वादशी तिथि की शुरुआत 12 नवंबर को शाम 4 बजकर 2 मिनट पर होगी. समपान 13 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 1 मिनट पर होगा.
तुलसी विवाह के दिन सुबह स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें और तुलसी माता की पूजा करें. पौधे में केसर मिश्रित दूध चढ़ाएं. लाल चुनरी ओढ़ाएं.
तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु का भी दूध से अभिषेक करें. फिर तुलसी माता से उनका गठबंधन कराएं. दोनों का गठबंधन मौली से करें.
देवउठनी एकादशी के अवसर पर तुलसी विवाह करना उत्तम माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन तुलसी विवाह करने से शादी में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है और मनचाहा वर मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -