Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह के दिन करें ये 3 उपाय, घर में विराजेंगी मां लक्ष्मी, धन में होगी वृद्धि
सुहाग का सामान जैसे कुमकुम, आभूषण, बिंदी, चूड़ियां, लाल साड़ी या चुनरी आदि चीजें तुलसी को चढ़ाएं. कच्चा दूध, मिठाई का भोग लगाएं. - पूजा के बाद ये चीजें किसी गरीब सुहागिन को दान करें. इस उपाय से दुर्भाग्य दूर हो सकता है और घर में सुख-समृद्धि बढ़ सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए इस दिन मां तुलसी के सामने घी का दीया जलाना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.
तुलसी विवाह के दिन भगवान शालिग्राम और मां तुलसी का विवाह करें. इस विवाह को विधि अनुसार संपन्न करना चाहिए. माता को चुनरी ओढ़ाएं और फिर तुलसी जी के मंत्रों का जाप करें. इससे वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है.
तुलसी विवाह के दिन अपने साथी के साथ मंगलाष्टक का पाठ करना शुभ माना जाता है. इससे पति-पत्नी के बीच रिश्तों में मिठास बढ़ती है.
कोई अनजान डर सता रहा है या ग्रहों के दोष के कारण तरक्की रुक गई है तो तुलसी विवाह वाले दिन पीले रंग का धागा लें और उसमें 108 गांठ लगाएं इसके बाद तुलसी के पौधे में इसे बांधें. फिर विधिवत पूजा करें. इससे अड़चने खत्म होती है, भय दूर होता है.
ॐ तुलसीदेव्यै च विद्महे, विष्णुप्रियायै च धीमहि, तन्नो वृन्दा प्रचोदयात् ।। - तुलसी विवाह के दिन इस तुलसी पूजा में इस मंत्र का जाप करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -