Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Utpanna Ekadashi 2023: उत्पन्ना एकादशी पर करें शंख का ये उपाय, खिंचा चला आएगा धन
उत्पन्ना एकादशी के दिन घर में दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करने से मां लक्ष्मी का वास होता है. ये शंख श्रीहरि को बेहद प्रिय है. इसके घर में होने से धन का अभाव नहीं रहता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपके घर में शंख है तो उत्पन्ना एकादशी के दिन उसे पीतल के बर्तन में रखकर जलाभिषेक करें और फिर दूध से स्नान कराएं. फिर इस पर केसर से एकाक्षरी मंत्र लिखें. धूप-दीप जलाकर इसकी पूजा करें. फिर इसमें जल भरकर पूरे घर में छिड़कें.
मान्यता है शंख का ये उपाय घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश करता है. इसे परिवार की तरक्की में आ रही बाधा दूर होती है. बीमारियों से छुटकारा मिलता है.
शंख की पूजा करते समय इस मंत्र का जाप करें इससे पितृ दोष दूर होता है - त्वं पुरा सागरोत्पन्न विष्णुना विधृत: करे। निर्मित: सर्वदेवैश्च पाञ्चजन्य नमोऽस्तु ते। तव नादेन जीमूता वित्रसन्ति सुरासुरा:। शशांकायुतदीप्ताभ पाञ्चजन्य नमोऽस्तु ते॥
शुक्र दोष के कारण धन संबंधी परेशानी आ रही है तो उत्पन्ना एकादशी पर सफेद कपड़े में एक छोटा सा शंख, चावल और बताशे लपेटकर नदी में बहा दें. इससे शुक्र के दुष्प्रभाव कम होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -