Vaishakh Month 2024: वैशाख माह में इन 6 बातों का रखें खास ध्यान, जान लें नियम
वैशाख महीने में राहगीरों को जल पिलाना, प्याऊ लगवाना, रसीले फल का दान करना श्रेष्ठ माना जाता है. मान्यता है कि वैशाख में जल का दान करने से व्यक्ति के हर कष्ट, दोष दूर हो जाते हैं. उसके जीवन में खुशियों का आगमन होता है. वैशाख में दान करने से पूरे साल दान करने के समान फल मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैशाख में गर्मी चरम पर होती है. इस महीने पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें, पेड़ों को पानी दें. छाता, जूते, चप्पल, सत्तू, ठंडी चीजों का दान करें. इससे विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. धन में बरकत होती है.
वैशाख के महीने तला-भुना और मसालेदार भोजन का त्याग करें, इससे सेहत बिगड़ सकती है. एक समय भोजन करें. नया तेल शरीर में न लगाएं. जमीन पर सोना चाहिए.
इस महीने विष्णु जी की विशेष पूजा करना चाहिए. उन्हें हर दिन स्नान कराएं, तुलसी दल अर्पित करें और सत्तू, तिल का भोग लगाएं. - इस महीने में भगवान ब्रह्मा ने तिलों का निर्माण किया था अतः तिलों का विशेष प्रयोग भी होता है.
वैशाख महीने में अक्षय तृतीया का दिन समृद्धिदायक होता है. इस दिन मांगलिक कार्य, नए काम की शुरुआत, सोना-चांदी, वाहन आदि चीजों की खरीदारी करने से सालभर देवी लक्ष्मी का वास होता है. लंबे समय तक वो वस्तु सुख-समृद्धि प्रदान करती है.
वैशाख में विष्णु जी की पूजा के दौरान ऊं माधवाय नम: मंत्र का रोजाना जाप करें. इस महीने कांस्य के पात्र में भोजन, गर्म पानी से स्नान, देर रात में भोजन नहीं करना चाहिए, इससे सेहत के साथ सफलता पर भी असर पड़ता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -