Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vaishakh Purnima 2024: वैशाख पूर्णिमा पर करें पीपल पेड़ की पूजा, होंगे ये लाभ
वैशाख महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है. इसे पीपल पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है और इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा भी मनाई जाती है. बता दें कि इस वर्ष वैशाख पूर्णिमा गुरुवार 23 मई को पड़ रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैशाख पूर्णिमा के दिन स्नान-दान और व्रत के साथ ही पीपल वृक्ष की पूजा जरूर करें. वैसे तो शास्त्रों में पीपल वृक्ष की पूजा के कई लाभ बताए गए हैं. लेकिन इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना बहुत फलदायी होता है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
जिन लोगों की कुंडली में शनि और गुरु दोष होते हैं, उन्हें पीपल वृक्ष की पूजा जरूर करनी चाहिए. पीपल के पेड़ की पूजा करने से शनि और गुरु के साथ ही अन्य ग्रहों से भी शुभ फल मिलते हैं.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, पीपल के पेड़ में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है. इसलिए प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद पीपल वृक्ष में जल चढ़ाना चाहिए और दीपक जलाना चाहिए. यदि प्रतिदिन संभव न हो तो वैशाख पूर्णिमा के दिन यह काम जरूर करें.
ऐसी मान्यता है कि पीपल में पितर वास करते हैं. इसलिए वैशाख पूर्णिमा के दिन एक लोटे पानी में दूध और काला तिल मिलाकर पीपल वृक्ष में चढ़ाएं. इससे पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं.
वैशाख पूर्णिमा के दिन तांबे के लोटे में जलभर विष्णुजी के अष्टभुज रूप का स्मरण करें और इस जल को पीपल वृक्ष के जल में चढ़ा दें. इसके बाद वृक्ष की पांच बार परिक्रमा करें. आप इस दिन पीपल वृक्ष का रोपण भी कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -