Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं, जानें इसका इतिहास
वैलेंटाइन डे प्यार करने वालों का दिन है. इस दिन की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी. संत वैलेंटाइन कौन थे, कैसे उनके नाम पर पड़ा वैलेंटाइन डे का नाम, आइये जानते हैं इस खास दिन से जुड़ा क्या है इतिहास.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App270 ईसवी में संत वैलेंटाइन हुआ करते थे, संत वैलेंटाइन ने प्रेम को बहुत बढ़ावा दिया. उस समय रोम के राजा क्लाउडियसको प्यार और प्रेम संबंधों के सख्त नफरत थी और वो इसका विरोध करते थे. संत वैलेंटाइन के प्यार के लिए जो विचार थे वो रोम के राजा को ना पसंद थे.
रोम के राजा का मानना था कि प्यार की वजह से सैनिकों का ध्यान भंग होता था. ऐसे में रोम के राजा ने सैनिकों की शादी और सगाई पर पाबंदी लगा दी गई. यह बात संत वैलेंटाइन को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई और इस बात का विरोध किया.
संत वैलेंटाइन ने बहुत सी शादियां भी कराईं. ये सभी शादियां 14 फरवरी को सामुहिक विवाह के रुप में होती थी. इस वजह से 14 फरवरी के दिन संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया था. तब से संत वैलेंटाइन की याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाने लगा.
इसी वजह से 14 फरवरी के दिन को वैलेंटाइन डे, संत वैलेंटाइन की वजह से कहा जाने लगा. उनकी इस कुर्बानी को पूरी दुनिया याद करती है और इस खास दिन को प्यार करने वाले सेलिब्रेट करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -