एक्सप्लोरर
Happy Rose Day 2023: आज है रोज डे, जानें कैसे हुई इस दिन गुलाब देने की शुरुआत
Valentine Week 2023: फरवरी का महीना लव और रोमांस के लिए जाना जाता है. इसी महीने में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे भी मनाया जाता है. 7 फरवरी को रोज डे के साथ ही इसकी शुरूआत हो जाती है.
![Valentine Week 2023: फरवरी का महीना लव और रोमांस के लिए जाना जाता है. इसी महीने में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे भी मनाया जाता है. 7 फरवरी को रोज डे के साथ ही इसकी शुरूआत हो जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/083e881f70ce5b8c44763f9771eba1a81675743191405343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
7 फरवरी को मनाया जाता है रोज डे
1/9
![आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है और 14 फरवरी तक यह वीक चलता है. प्यार का इजहार करने और प्रपोज करने वाले जोड़ों को वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880043e4f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है और 14 फरवरी तक यह वीक चलता है. प्यार का इजहार करने और प्रपोज करने वाले जोड़ों को वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है.
2/9
![वैलेंटाइन डे के सबसे पहले दिन रोज़ डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर इस-दिन एक-दूसरे को गुलाब देने की शुरुआत कैसे हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b67163.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैलेंटाइन डे के सबसे पहले दिन रोज़ डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर इस-दिन एक-दूसरे को गुलाब देने की शुरुआत कैसे हुई.
3/9
![7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी- प्रेमिका एक-दूसरे के सामने अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. लाल गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक माना जाता है. इसीलिए कपल इस दिन एक-दूसरे को लाल रंग का गुलाब देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef205fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी- प्रेमिका एक-दूसरे के सामने अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. लाल गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक माना जाता है. इसीलिए कपल इस दिन एक-दूसरे को लाल रंग का गुलाब देते हैं.
4/9
![image 4](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd94b732.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
image 4
5/9
![दिल की बात बयां करने के लिए इस दिन लाल गुलाब देना ही काफी माना जाता है. इस दिन दोस्तों को भी गुलाब का फूल देकर उनके प्रति अपना प्यार जताया जाता है. इस दिन दोस्तों को पीले रंग का गुलाब देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/18e2999891374a475d0687ca9f989d832fae8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल की बात बयां करने के लिए इस दिन लाल गुलाब देना ही काफी माना जाता है. इस दिन दोस्तों को भी गुलाब का फूल देकर उनके प्रति अपना प्यार जताया जाता है. इस दिन दोस्तों को पीले रंग का गुलाब देते हैं.
6/9
![गुलाब का फूल देकर किसी को भी खास महसूस कराया जा सकता है.गुलाब का फूल रिश्ते को बेहतर बनाता है. माना जाता है कि गुलाब के फूल की महक रिश्ते में एक नयी जान लाती है और आपका रिश्ता लंबे समय तक बना रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56600658c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुलाब का फूल देकर किसी को भी खास महसूस कराया जा सकता है.गुलाब का फूल रिश्ते को बेहतर बनाता है. माना जाता है कि गुलाब के फूल की महक रिश्ते में एक नयी जान लाती है और आपका रिश्ता लंबे समय तक बना रहता है.
7/9
![गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक होता है. यही वजह है कि जब भी प्रेमी-प्रमिका या किसी खास को फूल देने की बारी आती है तो उन्हें लाल गुलाब के फूल दिए जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf151a888.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक होता है. यही वजह है कि जब भी प्रेमी-प्रमिका या किसी खास को फूल देने की बारी आती है तो उन्हें लाल गुलाब के फूल दिए जाते हैं.
8/9
![कहा जाता है कि महारानी विक्टोरिया ने अपने प्यार का इजहार गुलाब का फूल देकर किया था. नूरजहां को खुश करने के लिए जहांगीर उनके लिए गुलाब का फूल भेजा करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/032b2cc936860b03048302d991c3498faa4a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहा जाता है कि महारानी विक्टोरिया ने अपने प्यार का इजहार गुलाब का फूल देकर किया था. नूरजहां को खुश करने के लिए जहांगीर उनके लिए गुलाब का फूल भेजा करते थे.
9/9
![रोज डे के दिन पार्टनर को गुलाब का फूल देने से ना सिर्फ रिश्तों में ताजगी आती है बल्कि एक-दूसरे के लिए प्यार भी बढ़ता है. गुलाब का फूल एहसास कराता है कि आप किसी के लिए बेहद खास हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/2ac9d9aa479519e1724db5b86037357805046.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोज डे के दिन पार्टनर को गुलाब का फूल देने से ना सिर्फ रिश्तों में ताजगी आती है बल्कि एक-दूसरे के लिए प्यार भी बढ़ता है. गुलाब का फूल एहसास कराता है कि आप किसी के लिए बेहद खास हैं.
Published at : 07 Feb 2023 09:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)