एक्सप्लोरर
Valentine's Day 2024: राधा-कृष्ण के प्यार का प्रतीक है वृंदावन का प्रेम मंदिर
Valentine's Day 2024: वृंदावन का ‘प्रेम मंदिर’ भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में प्रसिद्ध है. यह मंदिर राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक है. मंदिर की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी और मंत्रमुग्ध कर देगी.
![Valentine's Day 2024: वृंदावन का ‘प्रेम मंदिर’ भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में प्रसिद्ध है. यह मंदिर राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक है. मंदिर की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी और मंत्रमुग्ध कर देगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/2934e17fab5a23eb6f8f81c75bcc660e1707473196514660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रेम मंदिर
1/5
![प्रेम मंदिर, उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित है. इस मंदिर का निर्माण जगद्गुरु कृपालु महाराज ने किया था. यह मंदिर में भगवान कृष्ण और राधा रानी का मंदिर हैं, जिसे प्रेम मंदिर का नाम दिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/9e8c981f69a9341dedbb8498c72b93c8b0401.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रेम मंदिर, उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित है. इस मंदिर का निर्माण जगद्गुरु कृपालु महाराज ने किया था. यह मंदिर में भगवान कृष्ण और राधा रानी का मंदिर हैं, जिसे प्रेम मंदिर का नाम दिया गया.
2/5
![प्रेम मंदिर का लोकार्पण प्रेम की महीने यानि 17 फरवरी, 2012 के दिन किया. इस भव्य मंदिर के निर्माण में कुल 11 वर्ष लगे. इस भव्य प्रेम मंदिर को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/fb3acad1ade83e91e458b7b42a99c452b1e40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रेम मंदिर का लोकार्पण प्रेम की महीने यानि 17 फरवरी, 2012 के दिन किया. इस भव्य मंदिर के निर्माण में कुल 11 वर्ष लगे. इस भव्य प्रेम मंदिर को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.
3/5
![प्रेम मंदिर में प्राप्त भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधारानी की मूर्तियां दर्शनीय हैं.प्रेम मंदिर को“दिव्य प्रेम का मंदिर” भी कहा जाता है.यह मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की दिव्य प्रेम कहानी का जश्न मनाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/f1742aa11a4c91e5ae94bdf407206593616c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रेम मंदिर में प्राप्त भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधारानी की मूर्तियां दर्शनीय हैं.प्रेम मंदिर को“दिव्य प्रेम का मंदिर” भी कहा जाता है.यह मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की दिव्य प्रेम कहानी का जश्न मनाता है.
4/5
![ब्रज भूमि पर बना ये प्रेम मंदिर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. मन्दिर में कुल 94 स्तम्भ हैं जो राधा-कृष्ण की विभिन्न लीलाओं से सजाये गये हैं. ज्यादातर स्तम्भों पर गोपियों की मूर्तियां बनी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/e1ee9fb38abd3d87f3c5cf7f52f19f2621dfe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्रज भूमि पर बना ये प्रेम मंदिर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. मन्दिर में कुल 94 स्तम्भ हैं जो राधा-कृष्ण की विभिन्न लीलाओं से सजाये गये हैं. ज्यादातर स्तम्भों पर गोपियों की मूर्तियां बनी है.
5/5
![प्रेम मंदिर वास्तुकला के माध्यम से दिव्य प्रेम को साकार करता. प्रेम मंदिर की खासियत यह है कि, यह दिन में सफेद और शाम में विभिन्न रंगों में दिखाई पड़ता है. मंदिर में कुछ इस तरह से लाइटिंग की गई है कि, हर 30 सेकंड में मंदिर का रंग बदला हुआ नजर आता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/5095ce1d11434a5e6904a5d62476307b898a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रेम मंदिर वास्तुकला के माध्यम से दिव्य प्रेम को साकार करता. प्रेम मंदिर की खासियत यह है कि, यह दिन में सफेद और शाम में विभिन्न रंगों में दिखाई पड़ता है. मंदिर में कुछ इस तरह से लाइटिंग की गई है कि, हर 30 सेकंड में मंदिर का रंग बदला हुआ नजर आता है.
Published at : 13 Feb 2024 08:01 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)