Swarved Mahamandir: वाराणसी का स्वर्वेद महामंदिर होगा दुनिया का सबसे योग तीर्थ, जानें इसकी खासियत
वाराणसी का स्वर्वेद महामंदिर का परिसर 200 एकड़ में फैला है. 7 मंजिला ये मंदिर कमल के फूल की तरह डिजाइन किया गया है. इस मंदिर का निर्माण विहंगम योग संत समाज ने किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वर्वेद महामंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर कहा जा रहा है. जहां एक साथ 20 हजार लोग बैठकर योग और ध्यान कर सकते हैं.
इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां पर भगवान की नहीं, योग- साधना की पूजा होगी. ये महामंदिर 20 साल में बनकर तैयार हुआ है.
स्वर्वेद मंदिर का नाम स्व: और वेद से जुड़कर बना है. स्व: का एक अर्थ है आत्मा या परमात्मा, वेद का अर्थ है ज्ञान. आत्मा का ज्ञान जिसके जरिए हो वही स्वर्वेद कहा जाता है.
स्वर्वेद मंदिर का नाम स्व: और वेद से जुड़कर बना है. स्व: का एक अर्थ है आत्मा या परमात्मा, वेद का अर्थ है ज्ञान. आत्मा का ज्ञान जिसके जरिए हो वही स्वर्वेद कहा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -