Varuthini Ekadashi 2024: आज एकादशी की तिथि कब से लग जाएगी, वरुथिनी एकादशी का व्रत 3 या 4 मई कब रखा जाएगा? जानें
हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व बताया गया है. साल में कुल 24 एकादशी आती है. जिसमें हर माह में 2 एकादशी पड़ती हैं. एकादशी का व्रत श्री हरि विष्णु जी की कृपा पाने के लिए रखा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. साल 2024 में वरुथिनी एकादशी की तिथि को लेकर संशय है.
एकादशी तिथि की 3 मई को रात 11.24 मिनट पर लग जाएगी, वहीं एकादशी तिथि का समापन 4 मई को रात 8.38 मिनट पर होगा. उदयातिथि होने के कारण वरूथिनी एकादशी का व्रत 4 मई, 2024 शनिवार के दिन रखा जाएगा.
अगले दिन यानि 5 मई को द्वादशी के दिन इस व्रत का पारण किया जाएगा.एकादशी व्रत के अगले दिन द्वादशी तिथि पर सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है.
श्री हरि यानि विष्णु भगवान की एकादशी के दिन विधिवत पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. भगवान विष्णु के पूजन के लिए एकादशी की तिथि को श्रेष्ठ माना गया है.
वरुथिनी एकादशी के दिन लोग भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा करते हैं और ऐसा माना जाता है कि इस एकादशी पर व्रत रखने से लोग किसी भी प्रकार की बुरी ऊर्जा और नकारात्मकता से सुरक्षित रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -