एक्सप्लोरर
Vastu Dosh for Home: कैसे पता करें कि घर में वास्तु दोष है?
Vastu Dosh for Home: वास्तु दोष किसी के घर में भी हो सकता है, बस आपको नया घर खरीदें या बनाते समय छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरुर रखना है.जानते हैं कैसे आप खुद भी वास्तु दोष की पहचान कर सकते हैं.
![Vastu Dosh for Home: वास्तु दोष किसी के घर में भी हो सकता है, बस आपको नया घर खरीदें या बनाते समय छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरुर रखना है.जानते हैं कैसे आप खुद भी वास्तु दोष की पहचान कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/162b351e434ca22f297fac1b68c516ed1683028675509660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वास्तु दोष
1/6
![जब भी आप कभी नया घर खरीदें या बनाएं तो उसमें वास्तु का ध्यान जरुर रखें. वास्तु के नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है. अगरआपके घर में वास्तु दोष है तो उसकी पहचान या उसकी जांच करना बेहद जरुरी है. ये जांच आप खुद भी बहुत आसानी से कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/385f7533ef84044da65ad25bea2b21aaa6db3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब भी आप कभी नया घर खरीदें या बनाएं तो उसमें वास्तु का ध्यान जरुर रखें. वास्तु के नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है. अगरआपके घर में वास्तु दोष है तो उसकी पहचान या उसकी जांच करना बेहद जरुरी है. ये जांच आप खुद भी बहुत आसानी से कर सकते हैं.
2/6
![आपके घर में वेंटिलेशन सही से होना चाहिए. पूरे घर में हवा या वायु का प्रवाह होना चाहिए. ऐसा होने से घर में हर वक्त ताजी हवा आती है और घर में रोशनी की कमी नहीं रहती और एक पॉजीटिव एनर्जी का संकेत देती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/ec9c4902ccea531a2ec6a2a5ff5c223fef125.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपके घर में वेंटिलेशन सही से होना चाहिए. पूरे घर में हवा या वायु का प्रवाह होना चाहिए. ऐसा होने से घर में हर वक्त ताजी हवा आती है और घर में रोशनी की कमी नहीं रहती और एक पॉजीटिव एनर्जी का संकेत देती है.
3/6
![घर में पेड़-पौधे घर के वातावरण को शुद्ध रखते हैं. आपको ताजगी और ऊर्जा देते हैं. अपने घर के अंदक किसी भी नुकिले या कांटे वाले पौधे को नहीं रखना चाहिए. घर में मनी प्लांट, पीस लिली, लकी बैम्बू जैसे पैधे लगा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/4fe2c5d738a5829c870303d69a9cfb5f3be6e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर में पेड़-पौधे घर के वातावरण को शुद्ध रखते हैं. आपको ताजगी और ऊर्जा देते हैं. अपने घर के अंदक किसी भी नुकिले या कांटे वाले पौधे को नहीं रखना चाहिए. घर में मनी प्लांट, पीस लिली, लकी बैम्बू जैसे पैधे लगा सकते हैं.
4/6
![वास्तु के हिसाब से अपने घर की सजावत अच्छे से करें, सुंदर अच्छे हंसते हुए चेहरे लगाए, फूल, खुशी वाली पेंटिंग जरुर लगाएं. घर में दुख-दर्द वाले चित्र ना लगाएं. ऐसा कुछ लगाएं जिससे आपको देख कर खुशी मिले.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/9f769c40c096bfbc087287a177707e720eda5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वास्तु के हिसाब से अपने घर की सजावत अच्छे से करें, सुंदर अच्छे हंसते हुए चेहरे लगाए, फूल, खुशी वाली पेंटिंग जरुर लगाएं. घर में दुख-दर्द वाले चित्र ना लगाएं. ऐसा कुछ लगाएं जिससे आपको देख कर खुशी मिले.
5/6
![घर में पूजा घर या मंदिर कभी भी बॉथरुम के पास ना बनाएं, सीढ़ियों के नीचे पूजा घर ना बनाएं अगर हो तो उसे बदल दें. मंदिर घर का सबसे पवित्र स्थान होता है, जहां से सबसे ज्यादा पॉजीटिव एनर्जी आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/2a1358858d4678af4fe3fa0fb285ecf5d75f7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर में पूजा घर या मंदिर कभी भी बॉथरुम के पास ना बनाएं, सीढ़ियों के नीचे पूजा घर ना बनाएं अगर हो तो उसे बदल दें. मंदिर घर का सबसे पवित्र स्थान होता है, जहां से सबसे ज्यादा पॉजीटिव एनर्जी आती है.
6/6
![घर में कोई भी चीज टूटी हुई ना रखें. टूटा हुआ शीशा. टपकता हुआ नल, खिड़की, दरवाजे सभी सही हो, नहीं हो तो उसको बदल दें, या सही करवा लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/14bc08c1f525e3dfc20dc7fa595264c707445.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर में कोई भी चीज टूटी हुई ना रखें. टूटा हुआ शीशा. टपकता हुआ नल, खिड़की, दरवाजे सभी सही हो, नहीं हो तो उसको बदल दें, या सही करवा लें.
Published at : 11 May 2023 09:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)