एक्सप्लोरर
फायदा और नुकसान जानें बिना हाथ में नहीं पहनना चाहिए कड़ा
Vastu Tips: आज कल के दौर में कड़ा पहनना फैशन हो चला है. लड़का हो या लड़की हर कोई अपने हाथों में सोने, चांदी या अन्य धातुओं का कड़ा पहनना पंसद करता है. आइए जानते हैं कड़े पहनने के 3 नुकसान और 3 फायदे.
![Vastu Tips: आज कल के दौर में कड़ा पहनना फैशन हो चला है. लड़का हो या लड़की हर कोई अपने हाथों में सोने, चांदी या अन्य धातुओं का कड़ा पहनना पंसद करता है. आइए जानते हैं कड़े पहनने के 3 नुकसान और 3 फायदे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/d9c50de019984898bfabf968a1007cd017274251380891092_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कड़ा
1/6
![कड़ा पहनने का पहला नुकसान ये होता है कि सोने का कड़ा सूर्य देव, चांदी का कड़ा चंद्र देव और पीतल का कड़ा गुरु माना जाता है. इन कड़े को धारण करने से पहले ज्योतिषी से परामर्श करना चाहिए. बिना पुछे इन कड़े को धारण करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/d71303b093f57bda4cde3304989a31f2eaf84.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कड़ा पहनने का पहला नुकसान ये होता है कि सोने का कड़ा सूर्य देव, चांदी का कड़ा चंद्र देव और पीतल का कड़ा गुरु माना जाता है. इन कड़े को धारण करने से पहले ज्योतिषी से परामर्श करना चाहिए. बिना पुछे इन कड़े को धारण करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
2/6
![कड़ा पहनने का तीसरा नुकसान धार्मिक कड़ा पहनने के नियम ठीक उसी तरह से हैं, जैसे यज्ञोपवीत के नियम होते हैं. बहुत से लोग कड़ा पहनने के बाद कई तरह के गलत काम करते है, जो उनके लिए नुकसान साबित होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/1d0aa915891dd1395d99f98c635777b8ec49b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कड़ा पहनने का तीसरा नुकसान धार्मिक कड़ा पहनने के नियम ठीक उसी तरह से हैं, जैसे यज्ञोपवीत के नियम होते हैं. बहुत से लोग कड़ा पहनने के बाद कई तरह के गलत काम करते है, जो उनके लिए नुकसान साबित होगा.
3/6
![कड़ा पहनने का दूसरा नुकसान लोहे, स्टील या जर्मन का कड़ा शनि देव का माना जाता है. शनि कुंडली में जिस स्थान पर भी होगा, वह बलवान ही माना जाएगा. वही पराक्रम में पहले से चंद्र या शनि के शत्रु ग्रह है तो ये व्यक्ति के लिए नुकसान ही साबित होंगे. शनि का कड़ा पहनते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/897448b89620d0ec44fac45137652f89df4e6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कड़ा पहनने का दूसरा नुकसान लोहे, स्टील या जर्मन का कड़ा शनि देव का माना जाता है. शनि कुंडली में जिस स्थान पर भी होगा, वह बलवान ही माना जाएगा. वही पराक्रम में पहले से चंद्र या शनि के शत्रु ग्रह है तो ये व्यक्ति के लिए नुकसान ही साबित होंगे. शनि का कड़ा पहनते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
4/6
![कड़ा पहनने का पहला फायदा पीतल और तांबे के मिश्रण से बना कड़ा पहनने से गुरु,मंगल और चंद्र शक्तिशाली होता है. पीतल के कड़े से गुरु और तांबे के कड़े से मंगल तो वही चांदी से चंद्र शक्तिशाली होता है. तीनों ग्रहों की अच्छी स्थिति से लोगों को काफी फायदा होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/a14a2c6fb2a58592f60460ff86a3d9100d886.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कड़ा पहनने का पहला फायदा पीतल और तांबे के मिश्रण से बना कड़ा पहनने से गुरु,मंगल और चंद्र शक्तिशाली होता है. पीतल के कड़े से गुरु और तांबे के कड़े से मंगल तो वही चांदी से चंद्र शक्तिशाली होता है. तीनों ग्रहों की अच्छी स्थिति से लोगों को काफी फायदा होता है.
5/6
![कड़ा पहनने का दूसरा फायदा ये होता है कि कड़े को हनुमान जी का प्रतीक माना जाता है. पीतल और धातु से बने कड़े को पहनने से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियां दूर रहती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/bf27eb72513e062baad59d93aa80d892d7ada.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कड़ा पहनने का दूसरा फायदा ये होता है कि कड़े को हनुमान जी का प्रतीक माना जाता है. पीतल और धातु से बने कड़े को पहनने से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियां दूर रहती है.
6/6
![कड़ा पहनने का तीसरा फायदा ये होता है कि ये आपको सभी तरह की बीमारियों से रक्षा करता है. जो भी व्यक्ति बार-बार बीमार होता है, उस व्यक्ति को हाथों में अष्टधातु से बने कड़े को पहनना चाहिए. मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करें और इसके बाद हाथों में कड़े को धारण करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/cb900086de178d1cdc63b90aff240634010ba.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कड़ा पहनने का तीसरा फायदा ये होता है कि ये आपको सभी तरह की बीमारियों से रक्षा करता है. जो भी व्यक्ति बार-बार बीमार होता है, उस व्यक्ति को हाथों में अष्टधातु से बने कड़े को पहनना चाहिए. मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करें और इसके बाद हाथों में कड़े को धारण करें.
Published at : 28 Sep 2024 05:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion