एक्सप्लोरर
Vastu Tips: इस दिशा में कभी नहीं लगाना चाहिए केले का पेड़, जीवन में बढ़ती हैं मुश्किलें
Vastu Tips In Hindi: हिंदू धर्म में केले के पेड़ को बहुत पवित्र माना जाता है. वास्तु शास्त्र में केले का पेड़ लगाने की निश्चित दिशा और कुछ नियम बनाए गए हैं. इनका पालन न करने पर नुकसान होता है.
![Vastu Tips In Hindi: हिंदू धर्म में केले के पेड़ को बहुत पवित्र माना जाता है. वास्तु शास्त्र में केले का पेड़ लगाने की निश्चित दिशा और कुछ नियम बनाए गए हैं. इनका पालन न करने पर नुकसान होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/af40f5c43d00d060e22b45ea75eb7f641662880848407343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केले का पेड़ लगाने की सही दिशा
1/6
![वास्तु शास्त्र में दिशाओं का खास महत्व होता है. इसमें पेड़-पौधों के लगाने के भी कुछ खास नियम बताए गए हैं. इनका पालन ना करने पर व्यक्ति को इसके दुष्प्रभाव उठाने पड़ते हैं. ज्योतिष और वास्तु में केले के पेड़ को बहुत शुभ माना गया है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/cd62e7fd0f739f5a9191d0a018e73146a0668.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वास्तु शास्त्र में दिशाओं का खास महत्व होता है. इसमें पेड़-पौधों के लगाने के भी कुछ खास नियम बताए गए हैं. इनका पालन ना करने पर व्यक्ति को इसके दुष्प्रभाव उठाने पड़ते हैं. ज्योतिष और वास्तु में केले के पेड़ को बहुत शुभ माना गया है
2/6
![मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति का वास होता है. इसे लगाने से घर में सुख-संपन्नता आती है लेकिन अगर इसे गलत दिशा में लगाया जाए तो यह मुश्किलें बढ़ाने का काम करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c3dfc1e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति का वास होता है. इसे लगाने से घर में सुख-संपन्नता आती है लेकिन अगर इसे गलत दिशा में लगाया जाए तो यह मुश्किलें बढ़ाने का काम करता है.
3/6
![इस दिशा में ना लगाएं केले का पेड़- वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी केले का पेड़ पूर्व-दक्षिण के आग्नेय कोण यानी मध्य स्थान में नहीं लगाना चाहिए. पश्चिम दिशा में भी लगाने पर केले का पेड़ अशुभ परिणाम देने लगता है. इसलिए ऐसा करने से बचें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/1d2245610a59080c935ceca003b640406e9ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दिशा में ना लगाएं केले का पेड़- वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी केले का पेड़ पूर्व-दक्षिण के आग्नेय कोण यानी मध्य स्थान में नहीं लगाना चाहिए. पश्चिम दिशा में भी लगाने पर केले का पेड़ अशुभ परिणाम देने लगता है. इसलिए ऐसा करने से बचें.
4/6
![घर के मुख्य द्वार के सामने केले का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश में बाधा आती है. यह घर में आने वाली सुख-समृद्धि में रुकावट पैदा करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/8c53bc24987f960c248b64c35bd197cab3b04.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर के मुख्य द्वार के सामने केले का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश में बाधा आती है. यह घर में आने वाली सुख-समृद्धि में रुकावट पैदा करता है.
5/6
![केले के पेड़ के आस-पास कभी भी कांटेदार पौधों नहीं लगाना चाहिए.गुलाब या कैक्टस जैसे पौधे केले के पेड़ के पास लगाने से बचें. ऐसा करने से घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े का माहौल बनता है और रिश्तों में दरार आने लगती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/2de40e0d504f583cda7465979f958a9817b06.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केले के पेड़ के आस-पास कभी भी कांटेदार पौधों नहीं लगाना चाहिए.गुलाब या कैक्टस जैसे पौधे केले के पेड़ के पास लगाने से बचें. ऐसा करने से घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े का माहौल बनता है और रिश्तों में दरार आने लगती है.
6/6
![केले के पेड़ में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है. उनकी कृपा पाना चाहते हैं तो कभी भी इसके पत्तों को सूखने ना दें. केले के पेड़ का हमेशा ख्याल रखें और इसमें गलती से भी गंदा पानी ना डालें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/ba478d5644bee8d598a7e7c86a3ea6c03a99a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केले के पेड़ में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है. उनकी कृपा पाना चाहते हैं तो कभी भी इसके पत्तों को सूखने ना दें. केले के पेड़ का हमेशा ख्याल रखें और इसमें गलती से भी गंदा पानी ना डालें.
Published at : 11 Sep 2022 01:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)