Valentine’s Day 2024: लव बर्ड्स कहलाते हैं ये पक्षी, घर पर जोड़े में लगाने से बढ़ेगा आपसी प्यार
वैलेंटाइन डे यानी प्रेम का ऐसा दिन जिसमें लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और ताउम्र साथ जीने-मरने की कस्मे खाते हैं. दुनियाभर में 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. हर कोई चाहता है कि पार्टनर या जीवनसाथी के साथ उसका रिश्ता मजबूत हो और आपसी प्रेम बना रहे. इसके लिए वास्तु में कई उपाय भी बताए गए हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवास्तु शास्त्र के अनुसार कपल को अपने बेडरूप में लव बर्ड्स की तस्वीर रखनी चाहिए. इससे रिश्तों में मिठास आती है और पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है. साथ ही लव बर्ड्स की तस्वीर रखने से वास्तु दोष भी दूर होते हैं.
लव बर्ड्स की तस्वीर घर पर लगाते समय आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि, लव बर्ड्स की ऐसी तस्वीर या शोपीस घर पर रखें, जिसमें बर्ड्स जोड़े में हों. साथ ही कभी भी पक्षियों की ऐसी तस्वीर बिल्कुल न रखें, जिसमें वो पिंजरे में बंद हों. ऐसी तस्वीर को अशुभ माना जाता है.
घर पर शुभ और सुंदर पक्षियों की तस्वीर जोड़े में लगाना चाहिए. आप दो हंसों का जोड़ा, तोता का जोड़ा, जोड़े में मोर या चकवा-चकवी जैसे शुभ पक्षियों की तस्वीर, मूर्ति या शोपीस घर पर रख सकते हैं. खासकर नव दंपत्ति के कमरे में जोड़े में इन पक्षियों की तस्वीर लगाना बहुत शुभ माना जाता है.
पक्षियों के जोड़े की तस्वीर हमेशा उत्तर या पूर्व दीवार पर रखें. तस्वीर को कुछ इस तरह से लगाएं कि सोते या सुबह उठते समय दिखाई पड़े. इससे पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है और संबंध मधुर होते हैं. बेडरूम के अलावा आप लिविंग या ड्राइंग रूम में भी जोड़े में पक्षियों की तस्वीर रख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -