Vastu Tips: घर पर तोता पालने के हैं कई फायदे, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान
बच्चों का पढ़ाई में लगता है मन: जिन घरों में छोटे बच्चे रहते हैं, उन्हें तोता जरूर पालना चाहिए. तोता पालने से बच्चों का दिमाग तेज होता है, मस्तिष्क की एकाग्रता बढ़ती है और इससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतोता रखने की दिशा: वास्तु शास्त्र में दिशा का बहुत महत्व होता है. ऐसे में तोते के पिंजरे को पूर्व या उत्तर दिशा रखना शुभ होता है. क्योंकि यह दिशा भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की होती है. इस दिशा में तोता रखने से घर की सुख-समृद्धि बढ़ती है.
तोता को खिलाएं हरे रंग की चीज: आपके घर पर तोता है तो उसके खाने-पीने का पूरा ध्यान रखें. उसे अधिक से अधिक हरे रंग की चीजें ही खिलाएं. यदि आपके द्वारा पाला गया तोता खुश रहता है तो इससे घर की बरकत होती है. वहीं नाराज तोता घर के लिए नकारात्मकता का कारण बनता है.
तोता को न रखें अकेला: घर पर तोता को अकेले नहीं पालना चाहिए. अगर आप तोता पालने की सोच रहे हैं तो साथ में मैना भी पालें या फिर जोड़े में तोता पालें, घर पर तोता-मैना की जोड़ी रखने से पति-पत्नी से संबंधों में प्रेम बढ़ता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -