Vastu Tips: फॉलो करें ये 5 वास्तु टिप्स, दूर हो जाएगी हर समस्या
घर की साज-जसावट के लिए हम प्लांट्स, शोपीस, फूलदानी, फोटो फ्रेम आदि कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन्हें हम कहीं भी लगा देता हैं, जोकि दुर्भाग्य का कारण बनता है. वास्तु शास्त्र में फोटो फ्रेम से लेकर फूलदानी तक रखने की दिशा के बारे में बताया गया है. अगर आप वास्तु नियमों के अनुसार अपने घर की साज-सजावट करेंगे तो इससे घर पर खूबसूरती के साथ ही पॉजिटिविटी भी बढ़ेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर का मध्य भाग: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मध्य भाग हमेशा साफ-सुथरा रखें. साथ ही इस स्थान पर अधिक भारी सामान को न रखें.
फूलदानी: घर को सजाने के लिए फूलदानी रखी जाती है. वास्तु शास्त्र की माने तो, पीले रंग के फूलों को मिट्टी की फूलदानी में रखना अच्छा होता है. आप इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में रख सकते हैं. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.
दर्पण: सभी घरों में दर्पण होता है. लेकिन गलत दिशा में लगा दर्पण तेजी से नकारात्मकता को बढ़ाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दर्पण को घर के पूर्वी और उत्तरी दीवार पर लगाना चाहिए. इससे धन में वृद्धि होती है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि, मुख्य द्वार पर दर्पण या कांच से बनी कोई वस्तु न रखें.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण: लिविंग रूम में टीवी, म्यूजिक सिस्टम जैसे कई उपकरण रखे जाते हैं, जिसके लिए वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा को सबसे अच्छा माना गया है. इससे पॉजिटिविटी बनी रहती है.
फोटो फ्रेम: वास्तु शास्त्र के अनुसार, फोटो फ्रेम लगाने की दिशा के बारे में बताया गया है. फैमली फोटो फ्रेम हमेशा उत्तर और पूर्व दिशा की ओर लगाएं. इससे परिवार में मेल-मिलाप बढ़ता है. वहीं विवाहित दंपति को बेडरूम में एक साथ वाली फोटो फ्रेम लगानी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -