Vastu Tips: बच्चों के कमरे में भूलकर भी ना लगाएं यह चीजें, भटक सकता है ध्यान
हर माता-पिता चाहते हैं उनका बच्चा पढ़ाई में शानदार हो, अपना शानदार करियर बनाएं. उसके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है बच्चे को ऐसा माहौल या पॉजीटिव एनर्जी देना जिससे उसके आस-पास का माहौल अच्छा रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबच्चों के बेड के सामने शीशा बिलकुल ना लगवाएं. शीशा नकारात्मक प्रभाव पैदा करता है. इसीलिए इस बात का ध्यान रखें, नेगेटिव एनर्जी वाली चीजों को कमरे में या बेड़ के सामने नहीं लगाएं.
बच्चों के कमरे में बहुत सारे गैजेट्स (Gadgets) ना रखें. बहुत ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मानसिक तनाव की स्थिति पैदा कर सकते हैं. इन गैजेट्स के रुम में होने से बच्चा अपना माइंड एक जगह नहीं लगा पाता.
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप बच्चों के कमरे में कलर करवा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि बच्चों के कमरे में दिवारों का रंग नरम होना चाहिए.सुखद रंगों का प्रयोग करें.जैसे हल्का हरा, हल्का नीला, हल्का पीला,हल्का बैंगनी.
बच्चों के कमरे में पोस्टर लगाते समय इस बात का ध्यान किसी भी डरावले कार्टून के पोस्टर बच्चों के रूम में ना लगाएं, इससे गलत प्रभाव बच्चों पर पड़ सकता है. कोशिश करें मोटिवेश्नल पोस्ट या पोस्टर हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -