Vastu Tips: घर की इस दीवार में ठोक दें कील, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा और भरे रहेंगे भंडार
आमतौर पर घर पर तस्वीर लगाने या साज-सजावट के लिए दीवार (Wall) पर कील ठोके जाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार गलत दिशा में ठोकी गई कील मुसीबत का कारण बन सकती है. वहीं सही दिशा के अनुसार घर की दीवार पर कील ठोकने से धन-समृद्धि का आगमन बढ़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ लोग तो सुख-शांति और नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) से बचाव के लिए गृह कीलन (Graha Kilan) भी कराते हैं. गृह कीलन विधि घर के चारों ओर ऐसे अदृश्य बंधन को कहते हैं, जिससे घर पर रहने वाले लोग नकारात्मकता से बचे रहते हैं.
हालांकि गृह कीलन की प्रकिया काफी जटिल है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि, आपको घर की किस दीवार पर कील ठोकनी चाहिए और किस दीवार पर नहीं.
साथ ही वास्तु में घर की ऐसी दीवार के बारे में भी बताया गया है, जिसमें लोहे की कील ठोक देने पर मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की कृपा रहती है और घर पर धन का आगमन बढ़ता है. आइये जानते हैं वास्तु अनुसार घर की किस दीवार पर कील ठोकना है सही.
घर की दक्षिण दिशा (South Direction) की ओर दीवार कील ठोकने के लिए सबसे शुभ होती है. क्योंकि यह दिशा यम देवता (Yamraj) की होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा में बनी दीवार पर कील ठोकने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता.
लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, पूर्व दिशा की ओर बनी दीवार पर कील ठोकने से आपको बचना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से बढ़ता है. इसलिए यदि आप सुख-समृद्धि और धन की इच्छा रखते हैं तो दक्षिण दिशा को ओर लोहे की कील ठोक सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -