Vastu Tips: भूलकर भी खाली न रखें घर की ये चीजें, वरना जेब हो जाएगी खाली
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें कभी खाली नहीं रखना चाहिए. इन चीजों के खाली होते ही घर पर दरिद्रता छा जाती है और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जानते हैं इन चीजों के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा का कलश: भगवान के सामने रखा कलश भी खाली नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता और इससे घर की सुख-समृद्धि बाधित होती है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि भगवान के समक्ष रखा कलश या पात्र गंगाजल या शुद्ध जल से भरा हो.
तिजोरी: तिजोरी ऐसी जगह है, जहां लोग कीमती वस्तु, धन और आभूषण आदि रखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को तिजोरी भी कभी खाली नहीं रखनी चाहिए. यदि धन और आभूषण न हो तो आप एक लाल रंग के कपड़े में कौड़ी, गोमती चक्र और हल्दी की गांठ को बांधकर रख दें. लेकिन तिजोरी को पूरी तरह से खाली कभी नहीं रखें.
बाल्टी: बाथरूम में रखी खाली बाल्टी भी वास्तु दोष और आर्थिक तंगी का कारण बनती है. इसलिए बाथरूम में रखे बाल्टी में हमेशा पानी भरकर रखें. अगर पानी नहीं भरना हो तो बाल्टी को उल्टा करके रख दें.
अन्न भंडार: वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर में ऐसे पात्रों को कभी खाली नहीं रखना चाहिए, जिसमें आप आटा, चावल, नमक या हल्दी जैसी चीजों को रखते हैं. इन पात्रों को खाली रखने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं. इसलिए इन पात्रों में अनाज को हमेशा भरकर रखें.
पर्स: वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को अपना पर्स कभी खाली नहीं रखना चाहिए. फिर चाहे आप पर्स में एक सिक्का ही क्यों न रखें. लेकिन पर्स को पूरा खाली कभी न रखें. इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -