Vastu Tips: किसी के घर से न लाएं ये तीन चीजें, सब कुछ हो जाएगा बर्बाद
ज्योतिष और शास्त्रों में बताई गई बातों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है. कई बार व्यक्ति को इसका ज्ञान नहीं होता, इसलिए जाने-अनजाने में उससे भूल हो जाती है और यह बर्बादी का कारण बनती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appव्यक्ति अपने दैनिक जीवन में परिचितों से कई चीजों का आदान-प्रदान करता है. लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिसे किसी के घर से कभी भी नहीं लाना चाहिए. क्योंकि दूसरों के घर लाई गई ये चीजें आपको परेशानी में डाल सकती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति जिन चीजों का इस्तेमाल करता है उसमें व्यक्ति की ऊर्जा का प्रभाव रहता है. वस्तु का स्वामित्व बदलने से उसकी ऊर्जा भी बदल जाती है. इसलिए किसी के घर से ऐसी चीजें बिल्कुल न लाएं जिसमें नकारात्मक ऊर्जा का अधिक प्रभाव रहता है.
से फर्नीचर के साथ ही घर पर नकारात्मक ऊर्जा भी आती है और यह वास्तु दोष का कारण बनता है. पुराना फर्नीचर घर लाकर आप दरिद्रता को न्योता देते हैं और इससे हंसता खेलता परिवार बर्बाद हो सकता है.
चप्पल: कई बार जब हम किसी के घर जाते हैं तो दूसरों के चप्पल भी पहन लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चहिए. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि शरीर में सबसे पहले जहां से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है वह पैर है. जब आप दूसरों के जूते-चप्पल पहनते हैं तो इसके माध्यम से नकारात्मकता भी आपके भीतर प्रवेश कर आपको परेशान करती है.
छाता: दूसरों के घर से छाता लाना भी शुभ नहीं होता है. ऐसा करने से ग्रहों की स्थिति बिगड़ती है. अगर आपको किसी कारण दूसरे के घर से छाता लाना भी पड़े तो इसे घर के भीतर न लाएं और इस्तेमाल करने के बाद वापिस कर दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -